टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 का आगाज़ इस बार भी काफी धमाकेदार रहा है। हर सीज़न की तरह इस बार भी घर में एंट्री लेते ही कंटेस्टेंट्स के बीच मनमुटाव, दोस्ती, तकरार और गठजोड़ की शुरुआत हो गई है। शो के प्रीमियर को अभी ज्यादा वक्त नहीं बीता था कि दूसरे ही दिन घर में नॉमिनेशन का दौर शुरू हो गया। इस नॉमिनेशन में कुल 7 सदस्यों के नाम सामने आए, जिन पर बाहर होने का खतरा मंडराने लगा। वहीं, बिग बॉस 19 के प्रीमियर हफ्ते में ही फरहाना भट्ट के एविक्शन ने सभी को चौंका दिया। प्रीमियर से ही तेज हुआ खेल दरअसल, बिग बॉस के घर में इस बार कंटेस्टेंट्स का चयन इस तरह किया गया है कि शुरू से ही शो में मसाला और ड्रामा बना रहे। प्रीमियर नाइट पर जैसे ही प्रतिभागियों ने घर में कदम रखा, दर्शकों को साफ दिख गया कि इस सीज़न में भिड़ंत ज्यादा होने वाली है। हर कंटेस्टेंट अपनी-अपनी रणनीति के साथ आया है और पहले ही दिन से घर का माहौल गरमा गया। नॉमिनेशन में 7 सदस्य फंसे अब शो के तीसरे दिन ही बिग बॉस ने नॉमिनेशन प्रक्रिया का ऐलान किया। यह प्रक्रिया हमेशा की तरह बेहद दिलचस्प रही। कुछ सदस्यों ने खेल-खेल में एक-दूसरे का नाम लिया तो कुछ ने अपने मतभेदों को खुलकर सामने रखा। आखिरकार नॉमिनेशन प्रक्रिया पूरी हुई और 7 सदस्य बाहर होने की कगार पर पहुंच गए। इससे पूरे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है, क्योंकि हर कोई जानता है कि पहले ही हफ्ते में बाहर होना उनकी पॉपुलैरिटी और गेम दोनों पर भारी पड़ सकता है। इस बीच आवेज दरबार और गौरव खन्ना के बीच तीखी बहस छिड़ गई। बहस के बाद माहौल इतना गरमा गया कि आवेज काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों में आंसू भी नजर आए। बता दें, इस हफ्ते जो घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए है, उनके नाम हैं: गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, प्रणीत मोरे, ज़ीशान क्वाड्री, नीलम गिरी, नतालिया और तान्या मित्तल। फरहाना भट्ट की विदाई वही फरहाना भट्ट के एविक्शन ने सभी को चौंका दिया था। दर्शकों और घरवालों को लगा कि फरहाना घर से बाहर हो गई हैं, लेकिन असलियत कुछ और ही निकली। दरअसल फरहाना को शो से बाहर नहीं किया गया, बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेजा गया है। इस सीक्रेट रूम में फरहाना को एक खास मौका मिला है। वह अब घरवालों की हर हरकत, बातचीत और रणनीति पर नजर रख सकती हैं, बिना किसी को इसकी भनक लगे। यह गुप्त कमरा उन्हें खेल में एक मजबूत स्थिति देता है। फरहाना, जो अपनी बेबाकी और तीखे अंदाज के लिए जानी जाती हैं, इस मौके का फायदा उठाकर घर की गतिविधियों को समझ सकती हैं। घर का माहौल हुआ और गर्म फरहाना की विदाई के बाद घर में बाकी सदस्यों पर प्रेशर और बढ़ गया है। अब हर कोई अपनी स्ट्रेटेजी बदलने और दर्शकों का ध्यान खींचने में जुट गया है। बिग बॉस के घर में टिके रहने के लिए कंटेस्टेंट्स को लगातार एंटरटेनिंग बने रहना पड़ता है। यही वजह है कि आने वाले एपिसोड्स में और भी ज्यादा ड्रामा, झगड़े और इमोशंस देखने को मिल सकते हैं। बहरहाल, बिग बॉस 19 का सफर अभी शुरू ही हुआ है और पहले हफ्ते में ही शो में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। 7 सदस्यों का नॉमिनेट होना और फरहाना भट्ट का बाहर होना यह साफ कर देता है कि यह सीज़न बेहद टफ और सरप्राइज से भरा होने वाला है। अब देखना यह होगा कि बाकी सदस्य घर में खुद को कैसे बचाते हैं और आने वाले दिनों में दर्शकों को कौन-कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। Comments (0) Post Comment
जापान यात्रा पर पीएम मोदी: हिंद-प्रशांत में शांति और साझेदारी को मिलेगा नया आयाम Aug 26, 2025 Read More
आरएसएस गीत विवाद पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का माफीनामा, बोले – “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं” Aug 26, 2025 Read More