बिग बॉस का घर हमेशा ड्रामा, झगड़े और इमोशन्स का मिक्स रहा है। हर हफ्ते दर्शक वीकेंड का वार का इंतजार करते हैं क्योंकि इसमें सलमान खान कंटेस्टेंट्स को उनकी गलतियां दिखाते हैं और सही-गलत का आईना पकड़ाते हैं। इस बार भी बिगबॉस 19 के पहले वीकेंड का वार पर सलमान खान ने घरवालों को प्यार से समझाया, लेकिन अनजाने में उनसे तीन बड़ी चूक हो गईं। इन मुद्दों को इग्नोर करने का असर आने वाले दिनों में शो के माहौल पर साफ नजर आ सकता है। 1. गौरव खन्ना को सपोर्ट न करना पहले ही हफ्ते में गौरव खन्ना को दाल खाने के मुद्दे पर पूरे घर ने घेर लिया था। उन पर बार-बार दाल लेने का आरोप लगाया गया, जिससे बाकी लोगों ने उन्हें कॉर्नर करना शुरू कर दिया। हालांकि बाद में ये साफ हो गया कि गौरव ने बार-बार दाल नहीं ली थी और उनकी वजह से खाना कम भी नहीं पड़ा था। इसके बावजूद सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में गौरव के लिए एक शब्द तक नहीं कहा। इससे ये मैसेज गया कि शायद सलमान भी बाकी घरवालों की तरह गौरव को ही गलत मानते हैं। आने वाले दिनों में इसका नुकसान ये हो सकता है कि घर के बाकी सदस्य फिर से किसी को टारगेट करके कॉर्नर कर सकते हैं, जैसा गौरव के साथ हुआ। 2. अभिषेक बजाज से बदतमीजी पर खामोशी घर में अभिषेक बजाज के साथ लगातार बदतमीजी की जा रही है। अमाल मलिक ने तो सलमान खान के सामने भी अभिषेक के प्रति खराब रवैया दिखाया था, लेकिन तब भी होस्ट चुप रहे। सलमान के जाने के बाद अमाल ने अभिषेक संग गाली-गलौज तक कर डाली। वहीं, नेहल ने तो झगड़े के दौरान अभिषेक के परिवार को भी बीच में खींच लिया। यह सब घर के नियमों और माहौल के खिलाफ है। लेकिन सलमान खान की चुप्पी ने घर के बाकी सदस्यों की हिम्मत बढ़ा दी। अगर इसे समय रहते कंट्रोल नहीं किया गया, तो घर का माहौल और तनावपूर्ण हो सकता है और व्यक्तिगत विवाद लगातार बढ़ते रहेंगे। 3. कुनिका सदानंद को आईना न दिखाना कुनिका सदानंद इस सीजन में लगातार चर्चा में रही हैं। सलमान खान अक्सर उनकी तारीफ करते दिखे हैं, लेकिन उनकी गलतियों पर उंगली उठाना जरूरी था। उन्हें घर में कैप्टेंसी भी काफी अनफेयर तरीके से मिली। इसके बाद उन्होंने अभिषेक बजाज का खाना सिर्फ इसलिए रोक दिया क्योंकि उन्होंने एक बर्तन नहीं धोया था। इतना ही नहीं, गौरव को लेकर उन्होंने एक झूठी बात फैलाई, जिससे पूरा घर गौरव के खिलाफ हो गया। कुनिका का बॉसी रवैया लगातार बढ़ रहा है। वो सब से रिस्पेक्ट चाहती हैं लेकिन खुद के लिए यही नियम लागू नहीं करतीं। अगर सलमान ने उन्हें वीकेंड का वार पर टोका होता, तो शायद अब घर में कैप्टेंसी को लेकर इतना बवाल न होता। आगे का असर बिग बॉस में मामूली बातें भी आसानी से बड़े झगड़ों में बदल जाती हैं। जब सलमान खान जैसे होस्ट किसी मामले में हस्तक्षेप नहीं करते, तो कंटेस्टेंट्स को यह लगने लगता है कि उनकी हरकतें स्वीकार्य हैं। यही वजह है कि अगले हफ्तों में घर का माहौल और ज्यादा नेगेटिव हो सकता है। गौरव जैसे कंटेस्टेंट्स को बार-बार कॉर्नर किया जा सकता है, अभिषेक के खिलाफ पर्सनल अटैक्स बढ़ सकते हैं और कुनिका का बॉसी रवैया और हावी हो सकता है। वीकेंड का वार हमेशा दर्शकों के लिए उम्मीद जगाता है कि सलमान खान हर गलत को उजागर करेंगे। लेकिन इस बार हुई ये तीन चूकें शायद शो की दिशा बदल दें और घरवालों के बीच नए झगड़े खड़े कर दें। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More
बिग बॉस 19: अमाल मलिक और प्रणित का रोस्टिंग तड़का, पांच सदस्य नॉमिनेटेड – जानें पूरी डिटेल Sep 03, 2025