सलमान खान का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 हमेशा की तरह इस सीजन में भी दर्शकों को भरपूर एंटरटेनमेंट दे रहा है। अभी शो का दूसरा हफ्ता ही चल रहा है और घर के अंदर दोस्ती, दुश्मनी और ड्रामे का नया तड़का देखने को मिल रहा है। हर दिन घरवाले किसी न किसी मुद्दे को लेकर भिड़ते नज़र आते हैं, तो कभी किसी टास्क में जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते हैं। इस हफ्ते शो में सबसे बड़ा आकर्षण रहा कैप्टेंसी टास्क, जिसने घरवालों के बीच जबरदस्त जंग छेड़ दी। ड्रीम मशीन टास्क बना कैप्टेंसी की जंग मेकर्स की ओर से जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया कि कंटेस्टेंट्स को एक नया टास्क दिया गया। इस टास्क का नाम है ड्रीम मशीन टास्क। घर के बीचों-बीच एक मशीन लगाई गई है, जहां पहुंचने के लिए सभी कंटेस्टेंट्स को लाइन में खड़े होकर दौड़ लगानी है। इस टास्क का मकसद साफ था – जो सदस्य आखिर तक टिकेगा, वही घर का नया कैप्टन बनेगा। जैसे ही टास्क शुरू हुआ, घरवालों में जीत हासिल करने की होड़ मच गई। इस दौरान सबसे ज्यादा बहस और झगड़ा देखने को मिला अभिषेक बजाज और बसीर अली के बीच। दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और टास्क के दौरान माहौल काफी गर्म हो गया। बसीर अली बने नए कैप्टन बिग बॉस के फैन पेज के अनुसार, इस कैप्टेंसी टास्क को जीतने में कामयाब रहे बसीर अली। यानी अब बसीर घर के नए कैप्टन होंगे। हालांकि यह एपिसोड दर्शकों को अपकमिंग शो में देखने को मिलेगा। बसीर की जीत से उनके फैंस में उत्साह है, लेकिन घर के बाकी सदस्य इस फैसले को किस तरह लेते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा। कुनिका सदानंद की कैप्टेंसी खत्म गौरतलब है कि घर की पहली कैप्टन बनी थीं कुनिका सदानंद। हालांकि, उनकी कैप्टेंसी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई। घरवालों ने आपसी सहमति से न केवल उनकी कैप्टेंसी खत्म कर दी, बल्कि उनकी इम्युनिटी पावर भी उनसे छीन ली। यह पावर अब अशनूर कौर को दे दी गई है। कुनिका की हार ने साफ कर दिया कि बिग बॉस का घर किसी के लिए आसान नहीं है। यहां कैप्टन बनने के साथ-साथ अपनी पोजीशन बनाए रखना भी बड़ी चुनौती है। नॉमिनेशन से बढ़ा तनाव कैप्टेंसी टास्क के साथ-साथ इस हफ्ते का नॉमिनेशन भी घरवालों के बीच तनाव का कारण बना हुआ है। इस बार पांच कंटेस्टेंट्स बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं – आवेज दरबार, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, कुनिका सदानंद और मृदुल तिवारी। पिछले हफ्ते किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं किया गया था, लेकिन इस हफ्ते इन पांच में से किसी एक का सफर खत्म होना तय माना जा रहा है। वीकेंड का वार बनेगा टर्निंग पॉइंट अब सबकी नजरें वीकेंड का वार एपिसोड पर टिकी हैं, जहां सलमान खान न केवल घरवालों की क्लास लगाएंगे, बल्कि यह भी खुलासा करेंगे कि कौन सा सदस्य घर से बाहर होगा। इसके साथ ही दर्शकों को यह भी देखने को मिलेगा कि बसीर अली अपनी कैप्टेंसी को कितनी मजबूती से निभा पाते हैं। कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का दूसरा हफ्ता दर्शकों को ड्रामा, झगड़े और स्ट्रेटजी से भरपूर एंटरटेनमेंट देने वाला है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में किसकी दोस्ती पक्की होती है और किसकी दुश्मनी गहरी। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More