सलमान खान का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस वक्त हर जगह चर्चा में है। शो में एक ओर जहां ड्रामा और तकरार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं, वहीं दोस्ती और मजेदार टास्क भी घर के माहौल को रंगीन बना रहे हैं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस प्रोमो में घरवाले अपनी डांसिंग, सिंगिंग और रोस्टिंग से एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने वाले हैं। घर में लगेगा एंटरटेनमेंट का तड़का नए एपिसोड में बिग बॉस ने घरवालों को टैलेंट शो का टास्क दिया है। इस टास्क का मकसद है कि हर कोई अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाए और बाकी घरवालों के साथ दर्शकों को भी एंटरटेन करे। इस शो की होस्टिंग का जिम्मा जीशान कादरी को दिया गया है। शो की शुरुआत में नीलम गिरी अपने डांस से ऑडियंस का दिल जीतेंगी। वहीं, अमाल मलिक एक खास डिस-ट्रैक गाकर बाकी घरवालों को रोस्ट करेंगे। प्रणित आने वाले एपिसोड में स्टैंड-अप कॉमेडी के जरिए अपनी चुटीली बातों से घर का माहौल हल्का-फुल्का और हंसी से भर देंगे। वहीं, मृदुल तिवारी और कुनिका सदानंद की जोड़ी एक मजेदार कॉमिक एक्ट लेकर आएगी, जो दर्शकों को खूब गुदगुदाएगा। कुल मिलाकर, अगला एपिसोड दर्शकों के लिए हंसी, मस्ती और धमाल से भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज साबित होने वाला है। प्रणित का तान्या पर तंज प्रोमो में प्रणित और अमाल दोनों ने अपने एक्ट से सबका ध्यान खींच लिया। अमाल ने एक्ट के दौरान कुनिका और अभिषेक पर तंज कसते हुए उन्हें रोस्ट किया। उन्होंने कुनिका के स्ट्रिक्ट व्यवहार पर चुटकी ली, जिससे घर में ठहाके गूंज उठे। वहीं, प्रणित ने तान्या मित्तल और कुनिका को आड़े हाथों लिया। तान्या पर उन्होंने तंज कसा कि वह बार-बार विक्टिम कार्ड खेलती हैं, जबकि कुनिका को यह कहते हुए रोस्ट किया कि उन्हें हमेशा ज्यादा अटेंशन चाहिए। प्रणित की बातें सुनकर घरवाले जमकर हंस पड़े और तालियां बजाईं। यह पूरा रोस्टिंग सेगमेंट आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा और उम्मीद की जा रही है कि दर्शकों को भी यह बेहद पसंद आएगा। कौन-कौन हुआ नॉमिनेटेड? मनोरंजन के साथ-साथ घर में रणनीति और नॉमिनेशन का खेल भी जारी है। बीते एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें 5 सदस्य घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट किए गए। इन नामों में कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, अवेज दरबार और मृदुल तिवारी शामिल हैं। आपको बता दें, पिछले वीकेंड का वार में किसी भी सदस्य को घर से बाहर नहीं किया गया था। लेकिन इस हफ्ते किसी एक सदस्य का सफर जरूर खत्म होगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि इन पांच में से किसका बिग बॉस का सफर यहीं रुक जाता है और कौन दर्शकों का प्यार पाकर खेल में आगे बढ़ता है। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More