बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म ‘हक’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री यामी गौतम के साथ नजर आए। इसी दौरान उन्होंने आर्यन खान की निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ को लेकर चर्चा की। इस सीरीज में इमरान ने एक कैमियो किया था, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इमरान हाशमी का कैमियो बना चर्चा का विषय ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में इमरान हाशमी एक इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर की भूमिका में नजर आए हैं। इस सीन में उनके साथ राघव जुयाल भी दिखाई दिए। सीरीज में राघव एक ऐसे फैन का किरदार निभा रहे हैं जो इमरान हाशमी का जबरदस्त दीवाना है। राघव ने फिल्म ‘मर्डर’ का मशहूर गाना ‘कहो ना कहो’ गाते हुए इमरान को ट्रिब्यूट दिया था। यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दर्शकों ने इमरान के मजेदार अंदाज़ की जमकर तारीफ की। खुद इमरान भी इस अप्रत्याशित प्यार से बेहद खुश नजर आए। “अब लोग मुझे सीरियल किसर नहीं, एक कलाकार के रूप में देख रहे हैं” प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान हाशमी ने इस वायरल सीन पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों में उन्हें एक खास छवि से पहचाना जाता था — “सीरियल किसर”। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “पहले फैन्स मुझे नाम लेकर पुकारते थे या फिर उस इमेज से जो ‘एस’ से शुरू होती है। मैं नाम नहीं लूंगा, नहीं तो रात भर ये चलता रहेगा।” इमरान ने आगे कहा कि अब दर्शक उन्हें एक नए नज़रिए से देख रहे हैं और ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ ने इस छवि को बदलने में अहम भूमिका निभाई है। आर्यन खान और रेड चिलीज टीम को कहा धन्यवाद इमरान ने बताया कि जब उन्हें आर्यन खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की टीम ने इस सीन के लिए अप्रोच किया, तो उन्हें अंदाजा था कि यह सीन चर्चा में रहेगा। उन्होंने कहा, “हमें पता था कि सीन वायरल होगा, लेकिन इस हद तक जाएगा, यह सोचा नहीं था। यह एक सीखने जैसा अनुभव रहा।” उन्होंने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि “आर्यन में निर्देशन की अच्छी समझ है, और उन्होंने इस सीन को बहुत ही सेंसिटिव और दिलचस्प तरीके से पेश किया।” राघव जुयाल की तारीफ में बोले इमरान हाशमी इमरान ने अपने को-एक्टर राघव जुयाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राघव ने फैन के रोल को बेहद ईमानदारी से निभाया और “कहो ना कहो” गाने को अपनी आत्मा से गाया। राघव ने यह गाना हिंदी और अरबी दोनों में गाया, जिसे सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इमरान ने कहा कि “राघव ने मेरे पुराने दौर को सम्मान देने का जो तरीका चुना, वह दिल को छू गया।” दर्शकों से मिल रहा है जबरदस्त प्यार ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का यह सीन इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है। फैंस इमरान हाशमी को इस नए रूप में देखकर खुश हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इमरान ने कहा कि उन्हें दर्शकों की इस प्रतिक्रिया ने प्रेरित किया है कि वे अपने काम में नए प्रयोग जारी रखें और खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालें। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More
नेटफ्लिक्स का सितंबर धमाका: महीने के आखिरी 15 दिनों में एंटरटेनमेंट की फुल डोज़, देखें पूरी लिस्ट Sep 15, 2025