इमरान हाशमी बोले — अब लोग मुझे सीरियल किसर नहीं, कलाकार के रूप में देख रहे हैं

  • Category:

    मनोरंजन

  • Subcategory:

    Bollywood , Hollywood , Television Reality show & Daily Soaps News Update

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी हाल ही में अपनी आने वाली फिल्महकके ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अभिनेत्री यामी गौतम के साथ नजर आए। इसी दौरान उन्होंने आर्यन खान की निर्देशित नेटफ्लिक्स सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुडको लेकर चर्चा की। इस सीरीज में इमरान ने एक कैमियो किया था, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

इमरान हाशमी का कैमियो बना चर्चा का विषय

  बैड्स ऑफ बॉलीवुडमें इमरान हाशमी एक इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर की भूमिका में नजर आए हैं। इस सीन में उनके साथ राघव जुयाल भी दिखाई दिए। सीरीज में राघव एक ऐसे फैन का किरदार निभा रहे हैं जो इमरान हाशमी का जबरदस्त दीवाना है। राघव ने फिल्ममर्डरका मशहूर गानाकहो ना कहोगाते हुए इमरान को ट्रिब्यूट दिया था।

 यह सीन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और दर्शकों ने इमरान के मजेदार अंदाज़ की जमकर तारीफ की। खुद इमरान भी इस अप्रत्याशित प्यार से बेहद खुश नजर आए।

 

अब लोग मुझे सीरियल किसर नहीं, एक कलाकार के रूप में देख रहे हैं

 प्रेस कॉन्फ्रेंस में इमरान हाशमी ने इस वायरल सीन पर खुलकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड में उनके शुरुआती दिनों में उन्हें एक खास छवि से पहचाना जाता था — “सीरियल किसर

 उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “पहले फैन्स मुझे नाम लेकर पुकारते थे या फिर उस इमेज से जोएससे शुरू होती है। मैं नाम नहीं लूंगा, नहीं तो रात भर ये चलता रहेगा।इमरान ने आगे कहा कि अब दर्शक उन्हें एक नए नज़रिए से देख रहे हैं और बैड्स ऑफ बॉलीवुडने इस छवि को बदलने में अहम भूमिका निभाई है।

 

आर्यन खान और रेड चिलीज टीम को कहा धन्यवाद

 इमरान ने बताया कि जब उन्हें आर्यन खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की टीम ने इस सीन के लिए अप्रोच किया, तो उन्हें अंदाजा था कि यह सीन चर्चा में रहेगा। उन्होंने कहा, “हमें पता था कि सीन वायरल होगा, लेकिन इस हद तक जाएगा, यह सोचा नहीं था। यह एक सीखने जैसा अनुभव रहा।

 उन्होंने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा किआर्यन में निर्देशन की अच्छी समझ है, और उन्होंने इस सीन को बहुत ही सेंसिटिव और दिलचस्प तरीके से पेश किया।

 

राघव जुयाल की तारीफ में बोले इमरान हाशमी

 इमरान ने अपने को-एक्टर राघव जुयाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि राघव ने फैन के रोल को बेहद ईमानदारी से निभाया औरकहो ना कहोगाने को अपनी आत्मा से गाया। राघव ने यह गाना हिंदी और अरबी दोनों में गाया, जिसे सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इमरान ने कहा किराघव ने मेरे पुराने दौर को सम्मान देने का जो तरीका चुना, वह दिल को छू गया।

 दर्शकों से मिल रहा है जबरदस्त प्यार

  बैड्स ऑफ बॉलीवुडका यह सीन इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है। फैंस इमरान हाशमी को इस नए रूप में देखकर खुश हैं और सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। इमरान ने कहा कि उन्हें दर्शकों की इस प्रतिक्रिया ने प्रेरित किया है कि वे अपने काम में नए प्रयोग जारी रखें और खुद को अलग-अलग किरदारों में ढालें।

 

Comments (0)