पवन कल्याण की एंट्री पर फैन्स का उफान, थिएटर के बाहर हुई गज़ब की धक्का मुक्की!

  • Category:

    मनोरंजन

  • Subcategory:

    Bollywood , Hollywood , Television Reality show & Daily Soaps News Update

इस हफ्ते भले ही कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई हो, लेकिन साउथ से एक बड़ी एंट्री ने सबका ध्यान खींच लिया है।


दरअसल, पवन कल्याण और बॉबी देओल की फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ ने थिएटरों में दस्तक दे दी है और रिलीज से पहले ही फैन्स में ऐसा जुनून देखने को मिला, जिसे काबू करना मुश्किल हो गया।


बार बार टली रिलीज, अब जाकर पहुंची स्क्रीन तक


फिल्म ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। बार बार पोस्टपोन होने के बाद अब इसका पहला पार्ट सिनेमाघरों में रिलीज हो गया है।


फिल्म में पवन कल्याण वीर योद्धा के किरदार में हैं और बॉबी देओल एक क्रूर औरंगजेब के रोल में नजर आ रहे हैं।


प्रीमियर शो बना भारी भीड़ और हंगामे का गवाह


रिलीज से ठीक एक दिन पहले फिल्म का प्रीमियर शो रखा गया। ये शो आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के एक थिएटर में हुआ।


टिकट की कीमत 600 रुपये रखी गई थी, लेकिन इतने फैंस जुटे कि हालात बेकाबू हो गए। जोश इतना ज्यादा था कि लोग पुलिस के रोके भी नहीं रुके।


भीड़ का आलम ऐसा कि पुलिस तक को धक्का दे घुसे लोग


प्रीमियर के दौरान बाहर लगी भारी भीड़ को संभालने पुलिस भी पहुंची, लेकिन फैंस के जुनून के आगे उनका रोक पाना मुश्किल हो गया।


सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि भीड़ ने पुलिस तक को धक्का देकर थिएटर के अंदर एंट्री ली।


कई लोग मोबाइल फ्लैश और झंडे लहराते नजर आए, तो कई ने नाच गाने के साथ जश्न मनाया।


पवन कल्याण के फैन बेस का फिर दिखा असर


पवन कल्याण साउथ के सुपरस्टार हैं और उनके चाहने वालों की तादाद करोड़ों में है। उनका एक्शन, डायलॉग डिलीवरी और स्टाइल लोगों को दीवाना बना देता है।


लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर उनकी वापसी को लेकर फैंस में अलग ही जोश दिखा। यही वजह है कि प्रीमियर शो के दौरान सिनेमाहॉल के बाहर माहौल त्योहार जैसा लग रहा था।


बॉबी देओल को भी साउथ में मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स


फिल्म में बॉबी देओल विलेन के रोल में हैं और उनका औरंगजेब वाला अवतार लोगों को काफी पसंद आ रहा है।


खास बात ये है कि बॉबी अब साउथ इंडस्ट्री में भी धीरे धीरे अपनी पकड़ बना रहे हैं। उन्हें 'एनिमल' के बाद अब एक और दमदार लुक में देखना फैंस के लिए सरप्राइज है।


हरि हरा वीरा मल्लू का दूसरा पार्ट भी लाइन में


इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी जल्द ही आने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 


वहीं पवन कल्याण की दूसरी फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' का काम पूरा हो चुका है।  लगातार फिल्मों के अपडेट आ रहे हैं और फैंस इन प्रोजेक्ट्स को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।


आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.