कटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ था। उनके पिता मोहम्मद कैफ कश्मीरी मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन हैं और मां सुजैन टरकोटे एक इंग्लिश टीचर व वकील हैं।बचपन में ही उनके माता-पिता अलग हो गए थे और मां ने ही 7 बच्चों की परवरिश अकेले की।कटरीना का बचपन चीन, जापान, फ्रांस, स्विट्ज़रलैंड और इंग्लैंड जैसे देशों में बीता। 14 साल की उम्र में वे इंग्लैंड में सेटल हो गईं।कटरीना ने केवल हाई स्कूल तक पढ़ाई की थी और फिर मॉडलिंग और एक्टिंग में करियर बनाने का सपना लेकर मुंबई पहुंचीं। साल 2003 में उन्होंने अपनी बहन के साथ मुंबई में ऑडिशन दिए।बहन तो वापस लौट गईं, लेकिन कटरीना ने यहीं रुकने का फैसला किया, 4 लाख रुपये लेकर। तय किया था कि अगर पैसे खत्म हो गए और काम नहीं मिला, तो लंदन लौट जाएंगी।B-ग्रेड फिल्म से मिला पहला ब्रेककटरीना को बॉलीवुड में पहला मौका फिल्म ‘बूम’ में मिला जो एक B-ग्रेड फिल्म थी। इस फिल्म को जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ ने प्रोड्यूस किया था।इसी फिल्म के समय आयशा ने उन्हें अपना सरनेम टरकोटे से बदलकर ‘कैफ’ रखने की सलाह दी ताकि भारतीय ऑडियंस के बीच एक जुड़ाव बन सके।कटरीना ने सलाह मानी और यहीं से बनीं कटरीना कैफ। हालांकि ‘बूम’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही।हिंदी नहीं आती थी, फिल्म से निकाली गईंकटरीना को हिंदी नहीं आती थी। इसी वजह से उन्हें साल 2003 में आई जॉन अब्राहम की फिल्म ‘साया’ से बाहर कर दिया गया था। इस घटना ने कटरीना को तोड़ दिया।वे सलमान खान के सामने रोईं। सलमान ने न सिर्फ उन्हें संभाला बल्कि कहा था, "तुम एक दिन इतनी बड़ी बनोगी कि खुद लोगों को फिल्म से निकाल सकोगी, लेकिन कभी ऐसा करना मत।"बाद में साल 2009 में ‘न्यू यॉर्क’ में उन्होंने जॉन के साथ काम किया और सलमान की बात को निभाया।सलमान खान से मिली पहली हिट और करियर की रफ्तारकटरीना का करियर तब रफ्तार पकड़ता है जब उन्होंने सलमान खान के साथ 2005 में ‘मैंने प्यार क्यों किया’ में काम किया। फिल्म हिट हुई और इसी के साथ कटरीना-सलमान की जोड़ी भी पॉपुलर हो गई।इसके बाद उन्होंने पार्टनर, एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, भारत, टाइगर 3 जैसी फिल्मों में सलमान के साथ स्क्रीन शेयर किया और ये सभी सुपरहिट साबित हुईं।कटरीना की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्मों में चार फिल्में सलमान के साथ हैं और एक ‘धूम 3’ आमिर खान के साथ है। यही फिल्में कटरीना को बॉलीवुड की सबसे बड़ी फीमेल सुपरस्टार्स में शामिल करती हैं।कटरीना की टॉप 5 कमाई करने वाली फिल्में:टाइगर जिंदा है - ₹558 करोड़धूम 3 - ₹558 करोड़टाइगर 3 - ₹462.75 करोड़भारत - ₹321 करोड़एक था टाइगर - ₹320 करोड़आज भी प्रेरणा हैं लाखों लड़कियों के लिएकटरीना कैफ ने बिना फिल्मी बैकग्राउंड, बिना हिंदी और बिना इंडस्ट्री कनेक्शन के अपने दम पर एक मुकाम हासिल किया।उन्होंने ये साबित किया कि अगर जज्बा हो, तो कोई भी सपना हकीकत में बदला जा सकता है।आज वे सिर्फ एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक बिजनेसवुमन, फैशन आइकन और रियल रोल मॉडल भी हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More