नेटफ्लिक्स की सुपरहिट कोरियन वेब सीरीज ‘All Of Us Are Dead’ का दूसरा सीजन आखिरकार आने वाला है और अब इसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। नेटफ्लिक्स ने खुद इस बात की पुष्टि करते हुए एक धमाकेदार वीडियो भी जारी किया है।वीडियो में पुराने कैरेक्टर्स की वापसी दिखाई गई है, साथ ही जॉम्बी का एक डरावना सीन भी नजर आता है। यानि कि इस बार भी खतरा पहले से कम नहीं होने वाला।साल 2022 में आया था पहला सीजन, अब तीन साल बाद वापसीगौर करने वाली बात ये है कि ‘All Of Us Are Dead’ का पहला सीजन जनवरी 2022 में रिलीज हुआ था। स्कूल में फैलते जॉम्बी वायरस पर आधारित इस सीरीज ने तब दुनिया भर में तहलका मचा दिया था।महज 30 दिनों के भीतर इस सीरीज को 474.26 मिलियन घंटे से भी ज्यादा देखा गया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड बन गया। पहले सीजन में कुल 12 एपिसोड थे, और हर एपिसोड थ्रिल, डर और इमोशन से भरा हुआ था।सीजन 2 की शूटिंग का एलान, साथ ही लौटी पुरानी कास्टफिलहाल, नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज का एक छोटा वीडियो जारी कर बताया है कि 'All Of Us Are Dead' सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस वीडियो में एक बार फिर वही पुराने चेहरे नजर आते हैं जो पहले सीजन में थे।पार्क जी-हू, यूं चान-यंग, चो यी-ह्यून, लोमोन, ली यू-मी, किम ब्युंग-चुल और ली क्यू-ह्यूंग जैसे चेहरे एक बार फिर अपनी पुरानी भूमिका में लौटेंगे।जॉम्बी की दहशत फिर लौटेगीइस बार भी कहानी उसी स्कूल और उसी जॉम्बी वाइरस के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। वीडियो के अंत में एक जॉम्बी का डरावना लुक दिखाया गया है, जिससे इतना तो तय है कि खून, डर और भाग-दौड़ से भरपूर सीजन 2 भी पहले जैसा ही दिल दहलाने वाला होने वाला है।पहले सीजन में क्या था खास?‘All Of Us Are Dead’ की कहानी एक हाईस्कूल से शुरू होती है, जहां एक साइंस टीचर गलती से एक ऐसा वायरस बना देता है जो इंसानों को जॉम्बी में बदल देता है। देखते ही देखते पूरा स्कूल इस वायरस की चपेट में आ जाता है और स्टूडेंट्स को अपने आप को बचाने के लिए हर हद पार करनी पड़ती है।थ्रिल से भरपूर कहानी, दमदार एक्टिंग और इमोशनल टच ने इस सीरीज को हर वर्ग के दर्शकों में लोकप्रिय बना दिया था।नई कहानी, नया ट्विस्ट, लेकिन वही थ्रिलअब जबकि सीजन 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है, तो फैंस के बीच उत्साह चरम पर है। हालांकि, मेकर्स ने रिलीज डेट को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है, मगर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह सीजन 2026 तक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ सकता है।पहले भी सीरीज की रिलीज को लेकर कई बार अपडेट आए थे, लेकिन कोरोना और प्रोडक्शन में देरी के चलते इसे बार-बार टाल दिया गया।अब तक कौनसे रिकॉर्ड तोड़े हैं इस सीरीज ने?आपको बता दें कि ‘All Of Us Are Dead’ ने केवल व्यूज़ के मामले में ही रिकॉर्ड नहीं बनाया, बल्कि अवॉर्ड्स की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाई।8वें APAN स्टार अवॉर्ड में यूं चान-यंग को बेस्ट एक्टर और पार्क जी-हू को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।साथ ही यह सीरीज नेटफ्लिक्स के टॉप 10 इंटरनेशनल शोज़ में लंबे वक्त तक टिकी रही।नेटफ्लिक्स के पास और क्या-क्या है?वैसे, ‘All Of Us Are Dead’ के अलावा नेटफ्लिक्स पर दो और बड़ी वेब सीरीज भी वापसी कर रही हैं, ‘Stranger Things’ का आखिरी यानी सीजन 5 और ‘Wednesday’ का सीजन 2।मगर ‘All Of Us Are Dead’ की वापसी इस मायने में खास है क्योंकि इसका जॉम्बी थ्रिल और कोरियन स्टाइल ने दुनिया भर में खास पहचान बनाई है।कहना गलत नहीं होगा कि ‘All Of Us Are Dead’ का दूसरा सीजन फैन्स के लिए एक ट्रीट से कम नहीं होगा।पुराने चेहरों की वापसी, नई कहानी और जॉम्बी का फिर से खून से लथपथ कहर, ये सब कुछ दर्शकों को फिर से बिंध कर रखने के लिए काफी होगा। अब बस इंतजार है तो उस दिन का जब इसकी रिलीज डेट सामने आए और फैंस फिर एक बार डर को जीने के लिए तैयार हो जाएं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment