‘सदी के महानायक’ सुनते ही ज़हन में सबसे पहले जो तस्वीर उभरती है, वो है, ‘अमिताभ बच्चन’ की।एक ऐसा कलाकार जिसने न सिर्फ सिनेमा में अपने अभिनय से राज किया बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ से भी लगातार सुर्खियां बटोरीं।जहां जया बच्चन के साथ उनकी शादी बॉलीवुड की सबसे स्थिर जोड़ियों में गिनी जाती है, वहीं रेखा के साथ उनके अफेयर के चर्चे आज भी लोगों की दिलचस्पी का कारण बने रहते हैं।लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि रेखा के अलावा भी दो और नाम हैं, जिनके साथ अमिताभ के रिश्तों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में चर्चाएं रही हैं, परवीन बाबी और जीनत अमान।परवीन बाबी और अमिताभ: ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से बढ़ी ऑफस्क्रीन अफवाहेंसबसे पहले बात परवीन बाबी की। वो अपने जमाने की सबसे ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती थीं।टाइम मैगज़ीन के कवर पर आने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री होने का गौरव भी उन्हें हासिल है।आपको बता दें, परवीन का नाम कई लोगों से जुड़ा, डैनी डेंजोंगपा, कबीर बेदी और महेश भट्ट जैसे सितारों के साथ।लेकिन अमिताभ बच्चन के साथ उनकी ‘कथित नजदीकियां’ भी बॉलीवुड गलियारों में लंबे समय तक चर्चा का विषय बनी रहीं।इस अफवाह को हवा तब मिली जब अमिताभ और परवीन बाबी ने साथ में लगातार कई हिट फिल्में दीं, ‘दीवार’, ‘नमक हलाल’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई।हालांकि, ये रिश्ता कभी भी पब्लिकली स्वीकार नहीं किया गया। अमिताभ बच्चन ने इस पर कभी कुछ नहीं कहा और न ही परवीन ने इसे खुलकर स्वीकारा, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ये माना जाता रहा कि दोनों के बीच ‘कुछ तो खास’ जरूर था।जीनत अमान: खूबसूरती और बोल्डनेस की मूरत, और बच्चन साहब के साथ ‘लव अफेयर’ की खबरेंइसके बाद आता है जीनत अमान का नाम, जो अपने जमाने की सबसे स्टाइलिश और बोल्ड एक्ट्रेसेज़ में मानी जाती थीं।जीनत ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘डॉन’, ‘लावारिस’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया और हर बार दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर कमाल कर दिया।आपको बता दें कि जीनत और अमिताभ के बीच भी एक वक्त अफेयर की अफवाहें जोरों पर थीं।हालांकि यह खबर ज्यादा लंबे वक्त तक चर्चा में नहीं रही, और खुद दोनों ने कभी इस पर कोई बयान नहीं दिया।वहीं दूसरी ओर, जीनत का नाम पहले से ही संजय खान और बाद में मजहर खान के साथ जुड़ा हुआ था। इसके चलते अमिताभ के साथ उनकी रिलेशनशिप की खबरें धीरे-धीरे दब गईं।फिर भी, कई फिल्म पत्रकार और बायोग्राफीज़ में इस बात का जिक्र है कि एक समय पर जीनत और अमिताभ की नजदीकियों की फिल्मी गलियारों में काफी चर्चा थी, लेकिन यह रिश्ता पर्दे की तरह ही आखिर में एक ‘सीन’ बनकर रह गया।रेखा और अमिताभ: एक लव स्टोरी जो कभी ऑफिशियल नहीं हुईअब बात उस नाम की, जो अमिताभ की लव लाइफ में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, रेखा।दोनों की मुलाकात फिल्म ‘दो अजनबी’ के सेट पर हुई थी और यहीं से एक अलग ही किस्सा शुरू हो गया था।समय के साथ-साथ दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर मीडिया में खबरें आईं कि अमिताभ और रेखा एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं, लेकिन जया बच्चन के कारण ये रिश्ता कभी मुकम्मल नहीं हो सका।सबसे बड़ा बवाल तब मचा, जब नीतू कपूर और ऋषि कपूर की शादी में रेखा सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहुंचीं। उस दिन बॉलीवुड की गलियों में तूफान सा आ गया था।बाद में रेखा ने सफाई दी कि वो शूटिंग के कॉस्ट्यूम में थीं, लेकिन तब तक बहुत कुछ कहा-सुना जा चुका था।गौर करने वाली बात ये है कि रेखा ने कई बार अपने इंटरव्यूज़ में अमिताभ को लेकर संकेत दिए, लेकिन बिग बी ने कभी भी इस रिश्ते पर एक शब्द नहीं कहा। यही वजह है कि आज भी ये कहानी रहस्य बनी हुई है।जया बच्चन: पत्नी और भरोसे की मिसालऔर अब आखिर में बात उस शख्स की, जो अमिताभ की जिंदगी में सबसे स्थायी रूप से मौजूद रही, जया बच्चन।1973 में दोनों की शादी हुई थी और तमाम अफवाहों, अफेयर्स की खबरों और रिश्तों की जटिलताओं के बावजूद, जया बच्चन ने कभी अपना संयम नहीं खोया।उनकी चुप्पी और गरिमा ने कई बार बिग बी को ‘स्टेबल फैमिली मैन’ के रूप में बचाए रखा।यही वजह है कि चाहे अफवाहें कितनी भी हों, अमिताभ बच्चन का घर और परिवार आज भी एक आदर्श के रूप में देखा जाता है।अमिताभ बच्चन का करियर जितना बुलंद रहा है, उनकी लव लाइफ भी उतनी ही रहस्यमयी और चर्चित रही है।रेखा के साथ उनकी अधूरी कहानी हो या परवीन और जीनत के साथ उनकी कथित नजदीकियां, हर किस्सा अपने आप में फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं लगता।हालांकि आज के समय में अमिताभ एक जिम्मेदार पिता, पति और दादा के रोल में पूरी तरह फिट नजर आते हैं।लेकिन, बॉलीवुड के इतिहास में उनकी रोमांटिक कहानियां आज भी लोगों की जिज्ञासा का कारण बनी हुई हैं।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More