अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव अब अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने अपने कार कलेक्शन में एक नई और बेहद महंगी गाड़ी शामिल की है। राजकुमार ने लेक्सस LM 350h खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है.।क्या खास है इस गाड़ी में?लेक्सस LM 350h एक अल्ट्रा-लग्जरी MPV (Multi-Purpose Vehicle) है, जिसे 'चलता-फिरता होटल' भी कहा जाता है। राजकुमार ने इसे सोनिक टाइटेनियम शेड में खरीदा है.। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसका आलीशान इंटीरियर है। इसमें पीछे बैठने वालों के लिए सोफे जैसी आरामदायक सीटें (पावर्ड ओटोमन सीट्स) दी गई हैं। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए 48 इंच की अल्ट्रा-वाइड स्क्रीन और 23-स्पीकर वाला मार्क लेविंसन का साउंड सिस्टम भी है।बॉलीवुड सितारों की नई पसंदयह लग्जरी MPV सिर्फ राजकुमार राव की ही पसंद नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के कई बड़े सितारे इसके दीवाने हैं। शाहरुख खान, रणबीर कपूर, और हार्दिक पंड्या जैसी हस्तियों के पास पहले से ही यह कार मौजूद है.। इसका मतलब है कि अब लग्जरी सेडान की जगह बड़ी और आरामदायक MPVs का ट्रेंड बढ़ रहा है।इंजन और परफॉर्मेंस यह कार सिर्फ लग्जरी में ही नहीं, बल्कि परफॉर्मेंस में भी शानदार है। इसमें 2.5-लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन लगा है, जो 250 PS की पावर देता है। यह ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम के साथ आती है, जो इसे हर तरह की सड़क पर बेहतरीन कंट्रोल देता है। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More