रणबीर कपूर की ‘रामायण’ को लेकर पहले ही माहौल बना हुआ था लेकिन अब जो खुलासा हुआ है, उसने तो सबको चौंका दिया है।इस मेगा बजट फिल्म पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है और अब इसके प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने जो बताया है, वो किसी के भी होश उड़ा सकता है।अब तक खबरें आ रही थीं कि फिल्म का बजट 1600 करोड़ रुपये है, जो अपने आप में काफी बड़ा आंकड़ा है लेकिन अब नमित मल्होत्रा ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म पर 4000 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।जी हां, आपने सही पढ़ा, 4000 करोड़ रुपये। उन्होंने ये भी कहा कि इसमें किसी बाहरी से पैसा नहीं लिया गया बल्कि पूरी तरह खुद ही इसे फंड किया जा रहा है।2026 और 2027 की दिवाली पर आएंगे दोनों पार्टरामायण को दो हिस्सों में बनाया जा रहा है। इसका पहला पार्ट 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगा और दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर आएगा।हाल ही में फिल्म की पहली झलक सामने आई थी, जिसमें रणबीर कपूर भगवान राम और यश रावण के किरदार में दिखे।ये झलक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और लोगों को काफी पसंद आई। फिल्म में बड़े सितारे नजर आएंगे, जिससे इसका बजट और भी ज्यादा हाई हो गया है।प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने क्या कहा?हाल ही में एक इंटरव्यू में नमित मल्होत्रा ने ‘रामायण’ के बजट और इसके पीछे के सोच पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “हम इस फिल्म को खुद फंड कर रहे हैं। किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया है। जब हमने इसे छह-सात साल पहले शुरू किया था, तब ही ये तय हो गया था कि हम इसे बहुत गंभीरता से बनाएंगे। रामायण के दोनों पार्ट का कुल बजट 500 मिलियन डॉलर है, यानी भारतीय रुपये में लगभग 4000 करोड़।”उन्होंने आगे कहा, “आज तक किसी भी भारतीय फिल्म का बजट इसके आस-पास भी नहीं पहुंचा है। हम दुनिया की सबसे बड़ी कहानी के लिए दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म बना रहे हैं। ये स्केल, ये सोच, ये विजन किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है लेकिन फिर भी मैं कहूंगा कि हम बजट के मामले में होशियारी से काम ले रहे हैं। पैसे का बर्बादी नहीं हो रही है। हम हर कदम सोच-समझकर उठा रहे हैं।”पैसे से नहीं, सोच और मेहनत से बनी फिल्मनमित मल्होत्रा ने यह भी कहा कि यह फिल्म सिर्फ पैसों के दम पर नहीं बन रही है, बल्कि इसमें भावनाएं, मेहनत और कई सालों की तैयारी लगी है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक पैसा कमाने वाली फिल्म नहीं है।यह भारत की विरासत को दुनिया के सामने पेश करने की कोशिश है। हम भारतीय हैं, इसलिए हमें पैसों का मूल्य पता है। हम इसे बहुत सोच-समझकर खर्च कर रहे हैं।”पहले बताया गया था 1600 करोड़ का बजटशुरुआत में जब फिल्म की चर्चा शुरू हुई थी, तो कहा गया था कि दोनों पार्ट्स मिलाकर इसका बजट 1600 करोड़ रुपये है। लेकिन अब खुद निर्माता ने बताया है कि ये बजट सीधे 4000 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।यानी जो पहले से ही एक मेगा-बजट फिल्म मानी जा रही थी, वो अब भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म बन गई है।4 SSMB29 के बराबर है रामायणप्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने एक तुलना भी की, जिससे यह समझना और आसान हो जाता है कि 4000 करोड़ का बजट कितना बड़ा है।उन्होंने कहा, “इस बजट में एस.एस. राजामौली की चार SSMB29 जैसी फिल्में बन सकती हैं।”बता दें कि SSMB29, राजामौली और महेश बाबू की आने वाली फिल्म है, जिसका अनुमानित बजट लगभग 1000 करोड़ रुपये है।यानि, रामायण का बजट उस फिल्म का चार गुना है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म किस स्तर पर बनाई जा रही है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More