बिग बॉस 19: सेट पर गैस लीक से बड़ा हादसा टला, सभी कंटेस्टेंट सुरक्षित

  • Category:

    मनोरंजन

  • Subcategory:

    Bollywood , Hollywood , Television Reality show & Daily Soaps News Update

टेलीविजन का लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन हाल ही में सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। रिपोर्ट्स के अनुसार, सेट में गैस लीक होने से एक बड़ा हादसा हो सकता था, हालांकि सौभाग्य से फिलहाल सभी कंटेस्टेंट सुरक्षित हैं।

 हादसा कैसे हुआ

 बिग बॉस खबरी पेज की मानें तो बीते रविवार को वीकेंड का वार एपिसोड समाप्त होने के बाद किसी कंटेस्टेंट ने किचन का गैस स्टोव ऑन करके छोड़ दिया। रात भर गैस लगातार चलती रही, जिससे पूरे घर में गैस फैल गई।

 बिग बॉस हाउस के अंदर से मिली जानकारी के अनुसार, कैप्टन बसीर अली ने गैस लीक की जानकारी मिलते ही नाराजगी जताई और सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर फटकार लगाई। सौभाग्य से, किसी को कोई चोट नहीं आई और घर के सभी सदस्य सुरक्षित रहे।

 पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

 बिग बॉस 19 से पहले भी शो के सेट पर ऐसे हादसे हो चुके हैं। बिग बॉस 15 के दौरान एक कंटेस्टेंट के खाना बनाते समय आग लग गई थी, जिसे तुरंत काबू में लाया गया। इसके अलावा, सीजन खत्म होने के बाद सेट पर भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए चार दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी थीं।

 सलमान खान की प्रतिक्रिया और कंटेस्टेंट्स की फटकार

 बहरहाल, इस वीकेंड का वार में सलमान खान ने कई कंटेस्टेंट्स को उनके रवैये पर जमकर फटकार लगाई थी। कुछ समय पहले फरजाना ने अनाज का अपमान किया था, जिसके बाद सलमान ने पंजाब बाढ़ का हवाला देते हुए उन्हें अनाज की कद्र करने की नसीहत दी थी।

 देखना होगा कि इस बार की बड़ी लापरवाही पर सलमान खान क्या प्रतिक्रिया देते हैं। संभावना है कि बिग बॉस की टीम लापरवाही करने वाले कंटेस्टेंट पर कोई दंड भी लगा सकती है।

 घर में एविक्शन की स्थिति

 बिग बॉस 19 की शुरुआत के दो हफ्ते बीत चुके हैं। पिछले हफ्ते की तरह, इस हफ्ते भी घर से कोई सदस्य एविक्ट नहीं हुआ। सलमान खान ने बताया कि कुनिका सदानंद को दूसरे नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स के मुकाबले सबसे कम वोट मिले थे। हालांकि, उन्होंने स्पेशल पावर का इस्तेमाल करके खुद को एविक्शन से बचा लिया।

 हालांकि, इस घटना ने यह साफ कर दिया कि बिग बॉस हाउस में भी सुरक्षा का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। छोटी-सी लापरवाही से बड़े हादसे हो सकते हैं, और कंटेस्टेंट्स को इस बात की गंभीरता को समझना होगा। सौभाग्य से, इस बार किसी को नुकसान नहीं हुआ और घर के सभी सदस्य सुरक्षित हैं।

 

Comments (0)