बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपने 60वें जन्मदिन पर उन्होंने फैंस को दिया सबसे बड़ा तोहफा— अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ का टाइटल अनाउंसमेंट। जैसे ही इस फिल्म का पहला लुक रिलीज हुआ, सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान का लुक पहले से बिलकुल अलग दिखा — ग्रे बाल, गंभीर चेहरे के साथ बंदूक थामे हुए एक डार्क और इंटेंस अवतार। इस नए अंदाज ने फैंस को रोमांचित कर दिया, लेकिन इसी बीच उनके एक लुक ने लोगों के बीच बहस छेड़ दी। ब्रैड पिट के लुक से तुलना, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस ‘किंग’ के अनाउंसमेंट वीडियो में शाहरुख खान का नीले शर्ट और टैन जैकेट वाला लुक, हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की आने वाली फिल्म F1 से मिलता-जुलता बताया गया। कुछ यूजर्स ने तो दोनों के लुक्स को साथ रखकर वीडियो भी बना दिए, जो तेजी से वायरल हो गए। कई लोग इसे “कॉपी” कहने लगे, जबकि कुछ ने कहा कि शायद यह ब्रैड पिट को ट्रिब्यूट देने का तरीका हो सकता है। एक यूजर ने मजाक में लिखा, “लगता है ‘किंग’ के कॉस्ट्यूम डिजाइनर ने शूट से पहले F1 देख ली थी!” वहीं किसी ने कहा, “इसमें कोई छिपाने की कोशिश भी नहीं की गई।” फैंस आए शाहरुख के बचाव में, बताया ‘ट्रेंड सेटर’ जब लोगों ने शाहरुख को कॉपी करने का आरोप लगाया, तो उनके फैंस तुरंत आगे आए। उन्होंने 2017 की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें शाहरुख का वही जैकेट और शर्ट वाला लुक पहले से देखा जा सकता था। एक फैन ने X (ट्विटर) पर लिखा, “लोग ब्रैड पिट की नकल के लिए शाहरुख खान को ट्रोल कर रहे हैं, सच में? यह तो उनका पुराना स्टाइल है।” दूसरे ने कहा, “शाहरुख ट्रेंड सेट करते हैं, दुनिया उन्हें फॉलो करती है।” इस तरह सोशल मीडिया पर बहस का रुख पूरी तरह बदल गया। जहां कुछ लोग ‘कॉपी’ कह रहे थे, वहीं बहुमत ने शाहरुख को “ओरिजिनल आइकन” बता दिया। ‘किंग’ से जुड़ी अहम जानकारी फिल्म ‘किंग’ का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने पहले शाहरुख के साथ सुपरहिट फिल्म ‘पठान’ (2023) बनाई थी। इस बार कहानी और भी रोमांचक बताई जा रही है। फिल्म में सुहाना खान (शाहरुख की बेटी) एक अहम किरदार में नजर आएंगी। उनके अलावा दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे। चर्चा है कि रानी मुखर्जी और राघव जुयाल भी फिल्म में नजर आ सकते हैं। फिल्म का टीज़र देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें एक्शन, इमोशन और ड्रामा का भरपूर तड़का होगा। हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी तय नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। शाहरुख ने कहा— “थैंक यू फॉर मेकिंग माय बर्थडे स्पेशल” अपने जन्मदिन पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “थैंक यू फॉर मेकिंग माय बर्थडे स्पेशल ऐज ऑलवेज। फुल ऑफ ग्रेटिट्यूड… उन सभी से जल्द मुलाकात होगी जो मुझसे नहीं मिल पाए। लव यू।” उनका यह संदेश और ‘किंग’ का अनाउंसमेंट, दोनों ने ही फैंस के लिए डबल सेलिब्रेशन बना दिया। शाहरुख खान की ‘किंग’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत मानी जा रही है। चाहे लुक की तुलना हो या चर्चा— किंग खान ने एक बार फिर साबित किया है कि वो ट्रेंड फॉलो नहीं करते, बल्कि ट्रेंड बनाते हैं। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More