हमने तो शूट ही नहीं किया ऐसा कुछ! सैयारा एक्टर

  • Category:

    मनोरंजन

  • Subcategory:

    Bollywood , Hollywood , Television Reality show & Daily Soaps News Update

वरुण बडोला ने खोली 'इमोशनल प्रमोशन' की पोल!

जब कोई फिल्म या वेब सीरीज रिलीज़ होती है, तो उसके प्रमोशन के लिए कई ट्रिक्स अपनाई जाती हैं। लेकिन Varun Badola ने हाल ही में अपनी नई फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) के प्रमोशन को लेकर जो कहा, उसने फैंस और मेकर्स दोनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

दरअसल, फिल्म की प्रमोशनल टीम का दावा था कि ‘सैयारा’ देखने के बाद दर्शकों की आंखों से आंसू थम नहीं रहे, कई लोग IV ड्रिप तक ले रहे हैं! लेकिन अब फिल्म के एक अहम एक्टर वरुण बडोला ने खुद इस पर सवाल खड़ा कर दिया है।

हमने तो ऐसा कुछ शूट ही नहीं किया था : वरुण बडोला

वरुण ने साफ कहा जब हम फिल्म पर काम कर रहे थे, तो हमें नहीं पता था कि इसका प्रमोशन ऐसे होगा। कुछ तो ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें दर्शक रो रहे हैं, IV लगी है… लेकिन हम कलाकार खुद सोच में पड़ गए कि ये सब कब हुआ?"

उन्होंने इसे साफ तौर पर ‘ओवरप्रोमोटेड ड्रामा’ बताया और कहा कि इस तरह के प्रचार से असली भावनाएं खो जाती हैं। उन्होंने मेकर्स की मार्केटिंग टीम की चुटकी लेते हुए कहा –

“मुझे लगा जैसे मैंने हॉस्पिटल वाली वेब सीरीज़ कर ली है!"

 क्या ये नया ट्रेंड है?

हाल ही में कई फिल्मों और वेब सीरीज़ के लिए कुछ ज्यादा ही इमोशनल प्रोमो बनाए जाते हैं, जिनमें दर्शकों को रोते-बिलखते दिखाया जाता है। इसका उद्देश्य होता है दर्शकों को जिज्ञासु बनाना। लेकिन वरुण बडोला जैसे अनुभवी कलाकार जब इसे ‘बेवजह का नाटक’ कहें, तो सवाल उठता है  क्या ये दर्शकों की भावनाओं से खेल है?

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.