अगर आप सिनेमा के दीवाने हैं तो 18 जुलाई 2025 को अपने कैलेंडर पर सर्कल बना लीजिए, क्योंकि ये दिन बॉलीवुड और इंटरनेशनल फिल्मों की सबसे बड़ी भिड़ंत का गवाह बनने जा रहा है।इस दिन पूरे 6 फिल्में एक साथ थिएटर्स में रिलीज़ हो रही हैं, और हर फिल्म की कहानी, जॉनर और स्टार कास्ट कुछ अलग है। इस क्लैश में सोनाक्षी सिन्हा से लेकर अनुपम खेर, अहान पांडे जैसे नए चेहरों तक कई नाम शामिल हैं।निकिता रॉय - सोनाक्षी और अर्जुन रामपाल की जोड़ी, भाई कुश का डायरेक्शनइस फिल्म का नाम सबसे पहले लिया जा रहा है क्योंकि ये सोनाक्षी सिन्हा की एक खास फिल्म है, जिसे उनके भाई कुश सिन्हा ने डायरेक्ट किया है। पहले ये फिल्म 27 जून को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन अब ये 18 जुलाई को आ रही है।इस फिल्म में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल हैं, और कहानी एक मिस्ट्री थ्रिलर से जुड़ी है। ट्रेलर में डार्क, इमोशनल और रहस्यमयी टोन दिखाई गई है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है।तन्वी द ग्रेट - अनुपम खेर का निर्देशन, एक इमोशनल स्टोरीअनुपम खेर ने इस फिल्म को डायरेक्ट किया है और एक्टिंग भी की है। फिल्म की कहानी एक ऑटिस्टिक बच्ची तन्वी की है, जिसका किरदार निभाया है शुभांगी दत्त ने। ये फिल्म दिल को छूने वाली इमोशनल जर्नी है, जिसमें पल्लवी जोशी और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में हैं। अनुपम खेर खुद इसे अपनी अब तक की सबसे सेंसिटिव फिल्म मानते हैं।मर्डरबाद - थ्रिल, सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी फिल्म‘मर्डरबाद’ एक क्लासिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अर्नब चटर्जी ने किया है। फिल्म में नकुल देव, शारिब हाशमी और कनिका कपूर जैसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं।ट्रेलर से ऐसा लगता है कि इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स होंगे। फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमैटोग्राफी भी काफी ग्रिपिंग लगती है, जिससे उम्मीदें बढ़ गई हैं।सैय्यारा - एक और स्टारकिड का डेब्यू‘सैय्यारा’ एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है, जिसे आशिकी 2 फेम डायरेक्टर मोहित सूरी ने बनाया है। इस फिल्म से चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। उनके अपोजिट अनीत पड्डा हैं।फिल्म के गाने पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं और कुछ तो इंस्टाग्राम रील्स पर ट्रेंड भी कर रहे हैं। फैन्स इसे आशिकी 3 जैसा मानकर देख रहे हैं।स्मर्फ्स - बच्चों के लिए मस्ती से भरपूर म्यूजिकल एनिमेशनअगर आप बच्चों के साथ थिएटर जाना चाहते हैं तो स्मर्फ्स एक परफेक्ट चॉइस हो सकती है। इसे डायरेक्ट किया है शरेक 3 फेम क्रिस मिलर ने। फिल्म में रिहाना और हेनरी जैकमैन जैसे बड़े नामों ने वॉइस ओवर दिया है।इसमें स्मर्फ्स की म्यूजिकल एडवेंचर जर्नी दिखाई गई है, जो छोटे बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी एंटरटेन करेगी।आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर - हॉरर फैंस के लिए ट्रीटयह फिल्म क्लासिक हॉरर-थ्रिलर I Know What You Did Last Summer का नया वर्जन है, जिसे डायरेक्ट किया है जेनिफर केटिन रॉबिन्सन ने।फिल्म में लीड रोल में हैं निकोलस अलेक्जेंडर चावेज़ और मैडलिन रेनी क्लाइन। ये एक हॉरर सस्पेंस ड्रामा है जो यूथ ऑडियंस को खास तौर पर टारगेट कर रही है।बॉक्स ऑफिस पर क्या होगा?अब सबसे बड़ा सवाल है कि इन छह फिल्मों में से कौन सी सबसे ज़्यादा कमाई करेगी? ट्रेड एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सभी फिल्मों का टारगेट ऑडियंस अलग है, इसीलिए हर फिल्म को अपनी जगह मिल सकती है।जहां सैय्यारा यंग ऑडियंस को लुभाएगी, वहीं निकिता रॉय थ्रिलर लवर्स के लिए है। तन्वी द ग्रेट इमोशनल ड्रामा है जो फैमिली ऑडियंस को पसंद आ सकती है। स्मर्फ्स बच्चों और फैमिली के लिए है, जबकि आई नो व्हाट यू डिड... हॉरर फैंस के लिए।18 जुलाई 2025 को थिएटर जाना है तो आपके पास भरपूर ऑप्शन हैं। थ्रिलर चाहिए तो मर्डरबाद और निकिता रॉय, इमोशन चाहिए तो तन्वी द ग्रेट, रोमांस चाहिए तो सैय्यारा, बच्चों के साथ मस्ती करनी है तो स्मर्फ्स, और डरना है तो आई नो व्हाट यू डिड लास्ट समर।कह सकते हैं कि इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर कंटेंट की जंग होगी, और दर्शक रहेंगे असली जज।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
दिल्ली: बीमार का इलाज क्या होगा जब अस्पताल ही बीमार! सफदरजंग के गलियारे में भर गया बरसाती पानी Jul 31, 2025 Read More
SDM Rinku Singh Rahi Transfer: ‘कुछ लोग बौखला गए थे’, अफसर बोले, 'ये सिर्फ गंदगी की बात नहीं थी’ Jul 31, 2025 Read More
‘महावतार नरसिम्हा’ का धमाका! 400 करोड़ कमाने वाली ‘सैयारा’ को छठे दिन ही पछाड़ा Jul 31, 2025 Read More