आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की मुमकिन है की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को सितारों ने हाथ पर हाथ धरे टारगेट किया था।यहाँ तक कि उनकी चाहती सुपरस्टार्स दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और श्रद्धा कपूर ने भी यह फिल्म करने से साफ इंकार कर दिया था।आमिर ने हाल ही में इस खुलासे के दौरान बताया कि जब उन्होंने इन बड़े नामों को अप्रोच किया, तो हर किसी ने मना कर दिया।ठग्स ऑफ हिंदोस्तान: उम्मीदों का पहाड़ और असफलता2018 में रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ से पहले आमिर खान लगातार ‘धूम 3’, ‘पीके’, ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ जैसी ब्लॉकबस्टर्स दे चुके थे, तो उम्मीद स्वाभाविक ही बड़ी थी।लेकिन दर्शक तय समय के फेस्टिवल मूवी की ढाढ़स बंधाती सिनेमाहॉल में अक्सर पहचान बना लेने से पहले ही इसे ‘फेल’ चुन चुके थे। रिव्यू भी प्यार कम और पिटाई ज्यादा मिली।इंटरव्यू में आमिर का खुलासाहाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में आमिर ने साफ कहा कि जब फिल्म रिलीज की तैयारी हो रही थी तो कोई हीरोइन सामने आ रही ही नहीं थी।दीपिका पादुकोण ने इनकार किया, आलिया भट्ट ने मना किया और श्रद्धा कपूर ने भी ‘ना’ बोला, फिर निर्देशक विजय कृष्ण अय्यर और आदित्य चोपड़ा ने मुश्किल से फातिमा सना शेख को कास्ट किया।दर्शकों की धारणा और डायरेक्टर की चिंतासामने आई बातचीत में आदित्य चोपड़ा और विजय कृष्ण अय्यर ने खुलकर कहा कि लोगों के दिमाग में आमिर को फातिमा के पिता जैसी ही इमेज मिली हुई थी, जो ‘दंगल’ जैसी फिल्म में देखा गया था।इसलिए उन्होंने डर व्यक्त किया कि दर्शक इस जोड़ी को स्वीकार नहीं करेंगे। लेकिन आमिर ने जवाब में कहा कि मैं इस धोखे की परवाह नहीं करता। “हम कलाकार हैं, यह रियल लाइफ नहीं”, उन्होंने कहा।तीनों बड़ी हीरोइनों ने क्यों किया मना?जिसे भी ये बात पता चली, उसके मन में एक ही सवाल दौड़ रहा था कि आखिर ऐसी क्या बातें हो गयी जिनके चलते तीनों बड़ी फ़ीमेल सुपरस्टार्स ने काम ठुकरा दिया।बहरहाल, इसकी सीधे तौर पर तो कोई पुष्टि नहीं हुई, मगर 5 संभावित वजहें निकल कर सामने आई, जिसमें शामिल रही:स्क्रिप्ट पर भरोसा नहीं थाआमिर के अपोजिट स्क्रीन स्पेस कम मिलनाकैरेक्टर डेप्थ का अभावफिल्म की ओवरप्रॉमिसिंग और स्क्रिप्ट की अनिश्चितताडेट और बजट का टकरावआखिर में फातिमा सना शेखजब सबने मना कर दिया, तो डायरेक्टर पहुंचे फातिमा के पास। लेकिन आदित्य और आमिर के बीच यह बहस भी हुई कि कहीं लोग ‘दंगल’ की वजह से उन्हें बाप-बेटी के रूप में ही तो न लें।पर आमिर ने कहा, दर्शक समझदार हैं, कलाकारों की असल जिंदगी से रोल को मिलाना ठीक नहीं।बड़ा नाम ही बड़ी हिट नहीं बनाताआमिर खान एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्मों से उम्मीदें हमेशा ज्यादा होती हैं। लेकिन ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने यह साबित कर दिया कि केवल सुपरस्टार कास्टिंग या बड़े बजट से फिल्म नहीं चलती। फिल्म की आत्मा, स्क्रिप्ट, अगर कमजोर है, तो बाकी सब धरा रह जाता है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
कोलकाता लॉ कॉलेज केस: कॉलेज में मनमानी, लड़कियों को ब्लैकमेल, मनोजित मिश्रा का गंदा राज खुला! Jun 30, 2025 Read More
ट्रंप का कनाडा को अल्टीमेटम: डिजिटल टैक्स हटाओ तो बात करेंगे, वरना रुकेंगे सौदे! Jun 30, 2025 Read More