आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में रिलीज़ हुई सितारे ज़मीन पर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब वे साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म कुली में नजर आने वाले हैं।दिलचस्प बात ये है कि यह पहली बार नहीं है जब आमिर और रजनीकांत साथ काम कर रहे हैं।इससे पहले भी दोनों ने 1995 में फिल्म आतंक ही आतंक में साथ स्क्रीन शेयर की थी, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी।लेकिन इस बार समीकरण बिल्कुल अलग हैं। कुली को लेकर चर्चाएं तेज हैं और आमिर का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है।धमाकेदार पोस्टर और ग्रे शेड में आमिर का बदला अवतारफिल्म कुली में आमिर खान सिर्फ 15 मिनट के लिए दिखाई देंगे, लेकिन ये 15 मिनट कहानी का क्लाइमैक्स बदल सकते हैं।हाल ही में रिलीज़ हुए उनके लुक में आमिर का ग्रे-शेड लुक और गहन एक्सप्रेशंस लोगों को हैरान कर रहे हैं।पोस्टर पूरी तरह ब्लैक एंड व्हाइट रखा गया है और उसमें आमिर के किरदार का नाम “दाहा” बताया गया है, जो फिल्म का बड़ा सरप्राइज़ एलिमेंट साबित हो सकता है।एक्शन सीक्वेंस के लिए विशेष तैयारीसूत्रों की मानें तो कुली के लास्ट 15 मिनट में रजनीकांत और आमिर खान आमने-सामने नजर आएंगे। इस सीक्वेंस को फिल्म का मेन हाईपॉइंट कहा जा रहा है। इसके लिए हॉलीवुड से स्टंट डायरेक्टर्स और फिजिकल ट्रेनर बुलाए गए हैं।आमिर की टीम इस कैमियो को सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस के रूप में नहीं देख रही, बल्कि ये पूरा सीक्वेंस उनकी वापसी का ऐलान साबित हो सकता है।1995 की 'आतंक ही आतंक' का फ्लैशबैकआमिर खान ने साल 1995 में आतंक ही आतंक से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था, जिसमें रजनीकांत, जूही चावला, पूजा बेदी और ओम पुरी जैसे दिग्गज शामिल थे।यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर थी, लेकिन कमजोर कहानी और असंगत निर्देशन के कारण बुरी तरह पिट गई।यही वजह है कि आमिर खान ने उसके बाद लंबे समय तक साउथ की फिल्मों से दूरी बना ली।अबकी बार इतिहास नहीं, सफलता लिखना चाहते हैं आमिरआमिर खान इस बार अपने कैमियो को लेकर खासे संजीदा हैं। उन्होंने खुद अपने लुक और एक्टिंग पर काम किया है।कुली में उनके किरदार “दाहा” को ग्रे शेड यानी थोड़ा निगेटिव लेकिन इंटेंस और स्टाइलिश ट्रीटमेंट दिया गया है।यह रोल महज एक एक्शन ब्लॉक नहीं, बल्कि रजनीकांत के किरदार की कहानी को बड़ा ट्विस्ट देने वाला है।स्टारकास्ट भी दमदार, मल्टीस्टारर ब्लॉकबस्टर का वादाकुली की कास्टिंग भी बहुत हाई-प्रोफाइल है। रजनीकांत और आमिर के अलावा इसमें नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर, मोनिशा ब्लेसी और काली वेंकट जैसे नाम शामिल हैं।फिल्म का निर्देशन वेत्रिमारन कर रहे हैं, जिनकी पिछली फिल्में असुरन और विदुथलाई भी बड़ी हिट रही थीं।फिल्म के लिए सेट हुआ हाई बजट और मेगा रिलीज़ प्लानकुली को पैन इंडिया लेवल पर तैयार किया जा रहा है और इसकी रिलीज़ हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में होगी।फिल्म का बजट लगभग ₹300 करोड़ बताया जा रहा है और इसे दिवाली 2025 पर रिलीज़ करने की तैयारी है।क्या दोबारा मिल पाएगा आमिर को साउथ का प्यार?30 साल पहले की फ्लॉप के बाद आज आमिर खान न सिर्फ ज़्यादा परिपक्व कलाकार हैं बल्कि वे अपनी स्क्रिप्ट चॉइस को लेकर भी सतर्क हैं।ऐसे में कुली में उनका स्पेशल कैमियो दर्शकों के लिए एक यादगार सरप्राइज़ हो सकता है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
जापान यात्रा पर पीएम मोदी: हिंद-प्रशांत में शांति और साझेदारी को मिलेगा नया आयाम Aug 26, 2025 Read More
आरएसएस गीत विवाद पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का माफीनामा, बोले – “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं” Aug 26, 2025 Read More