22 अगस्त 2025 की शाम गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक सिपाही विपिन कुमार (31 साल) को एक तेज रफ्तार मारुति अर्टिगा (UP14GS9138) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि विपिन लगभग 10 फीट हवा में उछलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक यह नज़ारा बेहद डरावना था और देखते ही देखते वहां अफरा-तफरी मच गई। शाम करीब 6 बजे हुआ यह हादसा गवाह बन गया कि कैसे लापरवाही से दौड़ती गाड़ियां किसी की भी जान ले सकती हैं। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखा कि कार की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रति घंटा थी और उसने अचानक लेन बदलकर सिपाही को टक्कर मारी। विपिन को तुरंत मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन 34 घंटे तक जिंदगी की जंग लड़ने के बाद 24 अगस्त को तड़के उनकी मृत्यु हो गई। साजिश और हत्या का मामला पुलिस ने इसे शुरुआत में हिट एंड रन का मामला माना था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इसे जानबूझकर की गई हत्या करार दिया गया। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद ने स्पष्ट किया कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश हो सकती है। इसके चलते पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) को केस में जोड़ा। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या सिपाही विपिन और आरोपी के बीच कोई पुरानी रंजिश या कनेक्शन था। आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से कुछ ही घंटों में दोनों आरोपियों, विनीत और उसके भाई सुमित, को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें, विनीत एक हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ मारपीट और चोरी के 6 मुकदमे दर्ज हैं। उसके पिता और चाचा भी मधुबन बापूधाम थाने के हिस्ट्रीशीटर हैं। विनीत ने दावा किया कि वह और उसका भाई हरियाणा से लौट रहे थे और नशे की हालत में थे, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस इस दावे पर भरोसा नहीं कर रही और गहन जांच कर रही है। सिपाही विपिन का परिचय बता दें, विपिन कुमार बुलंदशहर के खुर्जा के रहने वाले थे और 2016 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे। उनकी शादी 2015 में हुई थी, और उनके तीन बच्चे हैं—8 साल के जुड़वां बेटा-बेटी और 5 साल का बेटा। हालांकि, उनकी मृत्यु से परिवार में मातम छा गया। विपिन के भाई अक्षय कुमार ने विजयनगर थाने में तहरीर देकर इसे जानबूझकर की गई हत्या बताया। वही परिवार और सहकर्मी पुलिसकर्मी लगातार यह मांग कर रहे हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को जल्द से जल्द सज़ा दी जाए। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि यह घटना सिर्फ सड़क हादसा नहीं लगती, बल्कि इसके पीछे गहरी साजिश छिपी हो सकती है। पुलिस की कार्रवाई और जांच अब गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले को गंभीर और हाई-प्रोफाइल मानते हुए एक स्पेशल जांच टीम बना दी है। टीम तेजी से काम कर रही है—सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, चश्मदीद गवाहों से पूछताछ हो रही है और टक्कर मारने वाली कार की नंबर प्लेट की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस का मानना है कि सभी सबूत जोड़ने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह वाकई एक साधारण सड़क हादसा था या फिर किसी साजिश के तहत रची गई योजना। अगले कुछ दिनों में इस दर्दनाक घटना की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है। Comments (0) Post Comment
जापान यात्रा पर पीएम मोदी: हिंद-प्रशांत में शांति और साझेदारी को मिलेगा नया आयाम Aug 26, 2025 Read More
आरएसएस गीत विवाद पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का माफीनामा, बोले – “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं” Aug 26, 2025 Read More
गाजियाबाद: स्ट्रीट डॉग को खाना खिलाने पर विवाद, युवती को युवक ने मारे थप्पड़; वीडियो वायरल Aug 23, 2025
गाजियाबाद में अजीबोगरीब मामला: पति बोला- “नोरा फतेही जैसा फिगर बनाओ”, पत्नी ने लगाई मदद की गुहार Aug 21, 2025