'हाउसफुल 5' वाले डबल क्लाइमैक्स का जोश नया नहीं है, ये फिल्म पहले ही ये काम कर चुकी है

  • Category:

    सामान्य ज्ञान

  • Subcategory:

    General Knowledge Blogs

अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को लेकर माहौल गर्म है, लेकिन फिल्म के डबल क्लाइमैक्स को लेकर जो दावा किया गया, वो थोड़ा गोलमाल निकला।

असल में ये खेल 1998 में ही खेला जा चुका है, और तब शाहरुख खान की एंट्री भी लगभग फाइनल हो गई थी। अभी सबको बेसब्री से इंतजार है 'हाउसफुल 5' का, जो 6 जून को रिलीज हो रही है।

फिल्म के 2 क्लाइमैक्स होने की बात नाडियाडवाला ने खुद कन्फर्म की है, और बोले कि ये अपने आप में पहली बार हो रहा है।

लेकिन बॉस, साउथ वालों ने ये काम पहले ही कर दिया था, और तगड़े स्टाइल में किया था।


साल 1998 में आई थी 'हरिकृष्णन', डबल हीरो, डबल एंडिंग और डबल धमाका

मलयालम सिनेमा की मिस्ट्री कॉमेडी ‘हरिकृष्णन’ में दो दिग्गज सुपरस्टार्स, मोहनलाल और ममूटी एक साथ थे।

फिल्म का प्लॉट कुछ ऐसा था कि दोनों हीरो एक ही लड़की (जूही चावला) को पसंद करते हैं, अब इसका एंडिंग क्या होगा? बस यहीं पर आया मास्टरस्ट्रोक!


मेकर्स ने बनाया दो एंडिंग वाला प्लान

पहले क्लाइमैक्स में जूही ने मोहनलाल को चुना। दूसरे वर्जन में वो ममूटी के साथ नजर आईं।

मतलब जिस एरिया में जो सुपरस्टार ज्यादा पॉपुलर था, वहां वही क्लाइमैक्स दिखाया गया, ताकि फैंस को लगे कि उनका हीरो जीत गया।


शाहरुख मान जाते, तो तीसरा क्लाइमैक्स भी बन चुका होता

मेकर्स ने तीसरे क्लाइमैक्स का भी आइडिया निकाला था, जिसमें शाहरुख खान का कैमियो होना था।

प्लान था कि SRK अचानक एंड में आते और कहते, "चलो हटो तुम दोनों, जूही मेरी है!" (मतलब वो जूही के पुराने लव इंटरेस्ट का रोल करते)

पर यह डील लास्ट मोमेंट पर टेक्निकल वजहों से कैंसिल हो गई, वरना ‘हरिकृष्णन’ 3 एंडिंग वाली इंडिया की पहली फिल्म बन जाती।


फिल्म का कलेक्शन भी था शानदार

2.5 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 5.6 लाख कमा लिए थे और कुछ ही दिनों में बजट वसूल कर लिया था।

जूही चावला, इनोसेंट, शमिली, नेदुमुदी वेणु जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा थे, और पूरे मलयालम सिनेमा में इस मूवी ने तगड़ा धमाल किया था।


'हाउसफुल 5' का डबल एंडिंग फार्मूला चलेगा या नहीं?

एक तरफ अक्षय कुमार की कॉमेडी, दूसरी तरफ दो अलग-अलग कातिल, तो आइडिया तो तगड़ा है, लेकिन क्या ऑडियंस इसे पसंद करेगी?

वैसे ट्रेंड तो साफ है, जब दो क्लाइमैक्स हों, तो फैंस भी दो गुना खुश होते हैं। हो सकता है आगे आने वाली फिल्मों में भी यही फार्मूला चले।

कुल मिलाकर डबल क्लाइमैक्स का फॉर्मूला नया नहीं है, लेकिन आज भी काम का है, बस उस टाइम SRK आ जाते, तो कहानी ही बदल जाती।

आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)