GDP से बेरोज़गारी तक, अब सारी जानकारी मिलेगी एक सरकारी ऐप पर, जानिए कैसे!

आपको जानकर राहत होगी कि अब सरकारी आंकड़े ढूंढ़ने के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स और रिपोर्ट्स में भटकने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।


सरकार ने एक ऐसा मोबाइल ऐप लॉन्च किया है जिससे आप सीधे, एक क्लिक पर, देश के सबसे महत्वपूर्ण आंकड़े अपने मोबाइल पर देख पाएंगे। इस ऐप का नाम है, GOI Stats।


कब हुआ लॉन्च और कौन लाया यह ऐप?


GOI Stats ऐप को सांख्यिकी दिवस 2025 के मौके पर लॉन्च किया गया है। इसे नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSO) ने विकसित किया है, जो कि भारत सरकार के सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अंतर्गत आता है।


यह फिलहाल Android पर गूगल प्ले स्टोर में मुफ्त में उपलब्ध है और जल्द ही इसका iOS वर्जन भी आने वाला है।


कैसे करेगा काम, सब कुछ एक ऐप में


अब सोचिए, जीडीपी कितना है, महंगाई कहां पहुंच गई है, देश में बेरोज़गारी कितनी है, ये सब कुछ डेटा अब बस एक टैप पर आपके सामने होगा।


GOI Stats ऐप में एक इंटरैक्टिव डैशबोर्ड है, जहां GDP, महंगाई, रोजगार जैसे 'की ट्रेंड्स' बेहद सरल तरीके से ग्राफ और चार्ट के माध्यम से दिखाए गए हैं।


यह ऐप खास उन लोगों के लिए भी बना है जो डेटा समझना चाहते हैं लेकिन तकनीकी भाषा से डरते हैं।


यहां इन्फोग्राफिक्स के ज़रिए जटिल आंकड़ों को बिल्कुल आसान भाषा में समझाया गया है। यानी आंकड़े सिर्फ दिखेंगे ही नहीं, बल्कि समझ भी आएंगे।


डाउनलोड, शेयरिंग और कस्टम सर्च की भी सुविधा


इस ऐप में एक खास फीचर है, 'प्रोडक्ट्स सेक्शन', जहां आप NSO के डेटाबेस से आंकड़े निकाल सकते हैं।


चाहें तो उन्हें मोबाइल में डाउनलोड कर लें या फिर अपने दोस्तों, रिसर्चर्स, छात्रों से शेयर करें।


इसके अलावा, एडवांस सर्च और फिल्टरिंग सिस्टम के जरिए आप अपने काम का आंकड़ा चुटकियों में ढूंढ़ सकते हैं। यानी जो डेटा आपको चाहिए, वही तुरंत मिलेगा, वो भी बिना किसी झंझट के।


पारदर्शिता और भरोसे का नया मानक


आपको जानकर अच्छा लगेगा कि हर एक चार्ट के साथ डेटा का सोर्स भी साफ लिखा होगा।


यानी जो दिखाया जा रहा है, वो कहां से आया है, उसका पूरा हिसाब-किताब मौजूद रहेगा। यह ऐप पारदर्शिता, डेटा लिटरेसी और भरोसे को एक साथ लेकर चलता है।


साथ ही, इसमें यूज़र फीडबैक सिस्टम और 'हमसे संपर्क करें' सेक्शन भी है, जिससे यह ऐप लगातार बेहतर होता रहेगा।


आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.