6 और 7 मई की दरम्यानी रात, भारत ने वो कर दिखाया जिसकी आहट बहुत पहले दी जा चुकी थी। कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए वीभत्स आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और POK (पाक अधिकृत कश्मीर) के अंदर घुसकर एक सटीक और संयमित सैन्य ऑपरेशन को अंजाम दिया। नाम था - ऑपरेशन सिंदूर।दरअसल, ये वही हमला था जिसमें हिंदू पर्यटकों को धर्म पूछकर मार डाला गया था और कई नवविवाहिताएं अपने पति को खो चुकी थीं। उनका सिंदूर जबरन मिटा दिया गया था। भारत ने उसी का जवाब अपने अंदाज में दिया, और साफ शब्दों में कहा - “इंसाफ पूरा हुआ।”कहां और कैसे हुई ये कार्रवाई?भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को घातक मिसाइलों और लॉयटरिंग ड्रोन से निशाना बनाया। यह हमला पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, भीमबेर, कोटली और मुजफ्फराबाद जैसे इलाकों में हुआ, जहां जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल जैसे संगठनों के मुख्य ठिकाने सक्रिय थे।खास बात यह रही कि भारत ने बेहद सुनियोजित तरीके से इन जगहों को निशाना बनाया ताकि कोई सैन्य ठिकाना या आम नागरिक प्रभावित न हो।कौन-कौन से ठिकाने तबाह हुए?ध्यान देने वाली बात ये है कि इनमें से ज्यादातर अड्डे सीधे तौर पर मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकी सरगनाओं से जुड़े थे।बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, मुरीदके में मरकज तैयबा, कोटली में मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद में मरकज सैयदना बिलाल जैसे केंद्रों पर हमला किया गया। यानि आतंक की रीढ़ पर सीधा वार।सेना की तरफ से कब हुआ खुलासा?भारतीय थलसेना के ADGPI ने रात 1:28 बजे एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लिखा था - “प्रहाराय सन्निहिताः, जयाय प्रशिक्षिताः।” इसके बाद 1:51 बजे ऑपरेशन सिंदूर का नाम सामने आया और बयान जारी हुआ - “इंसाफ पूरा हुआ, जय हिंद।” साथ ही PIB ने भी पुष्टि की कि जल्द ही इस पर विस्तृत ब्रीफिंग दी जाएगी।पाकिस्तान की पहली प्रतिक्रिया क्या रही?पाकिस्तान ने पहले तो यही कहा कि भारत की एयर स्ट्राइक बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में हुई है।ISPR के प्रवक्ता ने धमकी भरे लहजे में जवाब देने की बात कही, जबकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने माना कि पांच जगहों पर हमले हुए हैं।वहीं पाकिस्तान के मीडिया और आम लोगों ने खुद बताया कि मसूद अजहर का मदरसा पूरी तरह तबाह हो चुका है।ऑपरेशन का नाम ‘सिंदूर’ ही क्यों?यह नाम बेहद प्रतीकात्मक है। पहलगाम हमले में कई महिलाओं का सिंदूर मिटा दिया गया था - उनके पतियों की हत्या करके। भारत ने इस बार जवाब ऐसा दिया जो सीधे दिल में उतरता है।ऑपरेशन सिंदूर, उन महिलाओं के सम्मान और उनके खोए हुए विश्वास का पुनर्प्रतिस्थापन है। ये संदेश भी साफ है - अब हर सिंदूर की रक्षा भारत अपने तरीके से करेगा।अब आगे क्या?सीमा पर तनाव बढ़ा है। पाकिस्तान की तरफ से पुंछ, राजौरी और कुपवाड़ा में सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं सामने आई हैं।भारत ने वायु रक्षा प्रणालियों को अलर्ट पर रख दिया है। किसी भी दुस्साहस का करारा जवाब देने की पूरी तैयारी है।अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियासंयुक्त राष्ट्र ने संयम की अपील की है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पहलगाम हमले को शर्मनाक बताया और भारत की जवाबी कार्रवाई को एक चेतावनी की तरह देखा।भारत ने अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, यूएई और रूस को ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी दे दी है। NSA अजीत डोभाल खुद अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री से बातचीत कर चुके हैं।एक लाइन में कहें तो, ये सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं, एक संदेश है। आतंक के खिलाफ भारत अब केवल इंतजार नहीं करता, हिसाब चुकता करता है। और इस बार, सिंदूर का जवाब मिसाइल से दिया गया।आप के क्या विचार हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
कोलकाता लॉ कॉलेज केस: कॉलेज में मनमानी, लड़कियों को ब्लैकमेल, मनोजित मिश्रा का गंदा राज खुला! Jun 30, 2025 Read More
ट्रंप का कनाडा को अल्टीमेटम: डिजिटल टैक्स हटाओ तो बात करेंगे, वरना रुकेंगे सौदे! Jun 30, 2025 Read More