ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ नहीं था, ये भारत की ओर से दुनिया को ये बताने वाला भी ऑपरेशन था कि अब कोई भी देश भारत को हल्के में नहीं ले सकता, चाहे वो अमेरिका हो या चीन।पाकिस्तान की सेना और आतंकियों को जवाब देने के साथ-साथ इस ऑपरेशन ने अमेरिका और चीन की कूटनीति पर भी ऐसा प्रहार किया, जिससे भारत का भरोसा इन दो ताकतों से डगमगा गया।पाकिस्तान की गलती और भारत का निर्णायक वारकश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने साफ संकेत दे दिए थे कि अब वो सिर्फ बयानबाजी नहीं करेगा।ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने सीमित सैन्य कार्रवाई शुरू की, लेकिन जब पाकिस्तानी सेना ने जवाबी हमले की गलती की, तब भारत ने ऐसा पलटवार किया कि तीन दिन में असीम मुनीर और शहबाज शरीफ की नींदें उड़ गईं।भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक से कहीं आगे जाकर, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों, लॉन्चपैड्स और सैन्य बेस पर हमला बोला।पाकिस्तान को ऐसा नुकसान हुआ, जिसकी तस्दीक उसके खुद के बयानों और वैश्विक मीडिया रिपोर्ट्स से होती है।अमेरिका-चीन की 'सहानुभूति' से भारत का भरोसा टूटाभारत को असली झटका तब लगा, जब अमेरिका और चीन ने पाकिस्तान के पक्ष में बयानबाजी शुरू कर दी।खासतौर पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने “सीजफायर करवाया”, जिससे भारत को ये संदेश गया कि उसे पाकिस्तान के बराबर समझा जा रहा है।भारत ने इसे अपनी संप्रभुता पर चोट माना और ये समझ गया कि अमेरिका उसके भरोसे के लायक नहीं है।5 मोर्चों पर अमेरिका-चीन की हुई किरकिरीट्रंप की कूटनीति का पर्दाफाशडोनाल्ड ट्रंप भले भारत को दोस्त कहते रहे, लेकिन उनके “सीजफायर” वाले दावे ने दिखा दिया कि अमेरिका की नीति अब भी पाकिस्तान को लेकर भ्रमित है। इससे भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी में दरार आ गई।अमेरिका ने खोया एशिया में एक भरोसेमंद दोस्तऑपरेशन सिंदूर के दौरान Quad देशों ने भी भारत को उस तरह से समर्थन नहीं दिया जैसा अपेक्षित था।इससे भारत ने ये समझा कि अमेरिका और उसके सहयोगी सिर्फ बातें करते हैं, असली वक्त पर साथ नहीं देते।अब भारत अपनी विदेश नीति में अधिक स्वतंत्रता और अमेरिका से कम निर्भरता की ओर बढ़ रहा है।अमेरिका की सुपरपावर वाली छवि को गहरा झटकाभरत ने ये साबित कर दिया कि अब वो न सिर्फ सैन्य शक्ति, बल्कि आर्थिक और रणनीतिक ताकत भी बन चुका है।जबकि अमेरिका अभी भी पुराने जियोपॉलिटिकल फ्रेमवर्क में फंसा है। इससे उसकी “सुपर पावर” वाली छवि को दुनिया के सामने नुकसान पहुंचा है।भारत की सैन्य क्षमता से अमेरिका दुविधा मेंभारत की त्वरित और प्रभावी सैन्य कार्रवाई देखकर अमेरिका के रणनीतिकार भी चौंक गए।अब अमेरिका सोच में है कि क्या भारत को बढ़ने देना चाहिए या उसे सीमित करने की रणनीति बनानी चाहिए।पाकिस्तान-चीन-अमेरिका का त्रिकोण हुआ कमजोरऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के भीतर ये बहस शुरू हो गई कि चीन से लिए गए हथियार प्रभावी नहीं थे।दूसरी ओर अमेरिका ने पाकिस्तान को संतुलन देने की कोशिश की, जिससे तीनों के रिश्तों में विश्वास की दरारें उभर आई हैं।भारत की कूटनीति का नया चेहराअब भारत सिर्फ जवाब नहीं देता, रणनीति बनाता है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने न केवल पाकिस्तान को सबक सिखाया, बल्कि अमेरिका और चीन को भी ये जता दिया कि वो अब अपने फैसले खुद लेगा और किसी की दया पर नहीं रहेगा।भारत अब नए ब्लॉक्स और गठबंधनों की ओर देखेगा, जो उसकी स्वतंत्र विदेश नीति और रणनीतिक स्वायत्तता को मजबूत करें।अमेरिका और चीन को अब एक नए भारत से निपटना होगा, जो न केवल सक्षम है, बल्कि साहसी भी।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
कोलकाता लॉ कॉलेज केस: कॉलेज में मनमानी, लड़कियों को ब्लैकमेल, मनोजित मिश्रा का गंदा राज खुला! Jun 30, 2025 Read More
ट्रंप का कनाडा को अल्टीमेटम: डिजिटल टैक्स हटाओ तो बात करेंगे, वरना रुकेंगे सौदे! Jun 30, 2025 Read More