भारतीय रेलवे ने तकनीकी स्टाफ को मज़बूत करने के उद्देश्य से RRB Technician Bharti 2025 के तहत कुल 6180 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है।रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 28 जून से 28 जुलाई 2025 तक चलेगी।इनमें से 180 पद तकनीशियन ग्रेड 1 सिग्नल के लिए हैं, जबकि 6000 पद तकनीशियन ग्रेड 3 के लिए आरक्षित हैं।विस्तृत अधिसूचना 27 जून को जारी की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।कौन कर सकता है आवेदन?टेक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल पदों के लिए B.Sc. या इंजीनियरिंग डिप्लोमा अनिवार्य है, वो भी फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी या इंस्ट्रूमेंटेशन में।वहीं ग्रेड 3 पदों के लिए 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में ITI आवश्यक है। इन ट्रेड्स में फाउंड्रीमैन, मोल्डर, पैटर्न मेकर, फोर्जर और हीट ट्रीटर शामिल हैं।यानी ITI करने वाले युवाओं के लिए यह सरकारी नौकरी का गोल्डन चांस है, जिसमें प्रोफेशनल स्किल की अहम भूमिका होगी।उम्र सीमा और आरक्षण की जानकारीबता दें, कि इन पदों के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।हालांकि, OBC, SC, ST और PwD उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जाएगी।वहीं, उम्र की गणना और कैटेगरी के अनुसार छूट का पूरा विवरण 27 जून को आने वाले विस्तृत विज्ञापन में मिलेगा, जिसे उम्मीदवारों को आवेदन से पहले ध्यान से पढ़ना जरूरी होगा।आवेदन शुल्क और रिफंड का प्रावधानआवेदन के लिए फीस जनरल वर्ग के लिए ₹500 है, जिसमें से ₹400 CBT परीक्षा में उपस्थित होने पर वापस कर दिए जाएंगे।SC/ST, PwD, महिला, ट्रांसजेंडर और EWS श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क केवल ₹250 रखा गया है, जो परीक्षा में शामिल होने के बाद पूरी तरह रिफंड हो जाएगा।यह प्रावधान खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों के लिए राहतभरा कदम है।कैसे करें आवेदन?आवेदन के लिए सबसे पहले rrbapply.gov.in पर जाएं और होमपेज पर दिए गए CEN 02/2025 Technician Link पर क्लिक करें।इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन करें, आवश्यक जानकारी भरें और डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।फीस भुगतान के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और एक कॉपी सेव कर लें।RRB ने यह प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल और सरल रखी है ताकि हर पात्र उम्मीदवार इसमें भाग ले सके।कैसे होगा चयन?उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा, CBT परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, और मेडिकल फिटनेस टेस्ट।CBT एग्जाम पास करने वाले ही आगे के चरणों में जाएंगे। CBT में स्कोर के आधार पर कट-ऑफ तय किया जाएगा और फिर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी।चयनित उम्मीदवारों को भारतीय रेलवे में एक स्थिर और प्रतिष्ठित करियर का मौका मिलेगा।बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
कोलकाता लॉ कॉलेज केस: कॉलेज में मनमानी, लड़कियों को ब्लैकमेल, मनोजित मिश्रा का गंदा राज खुला! Jun 30, 2025 Read More
ट्रंप का कनाडा को अल्टीमेटम: डिजिटल टैक्स हटाओ तो बात करेंगे, वरना रुकेंगे सौदे! Jun 30, 2025 Read More