भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव में राहत की खबरों का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार पर जबरदस्त देखने को मिला।सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ऐसी उछाल दिखाई, जिसने निवेशकों की जेब में केवल 10 सेकंड में ₹10.59 लाख करोड़ जोड़ दिए।सेंसेक्स और निफ्टी ने दिखाया दमसेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 1784 अंकों की तेज छलांग के साथ 81,238.59 पर की और कुछ ही देर में ये 2200 अंकों तक उछल गया। वहीं, निफ्टी 549.15 अंकों की मजबूती के साथ 24,557.15 पर कारोबार करता नजर आया।ये 2.29% की तेजी है, जो किसी भी सामान्य कारोबारी दिन की तुलना में बहुत अधिक मानी जाती है।गिफ्ट निफ्टी ने पहले ही दे दिए थे संकेतसुबह 7:50 बजे ही गिफ्ट निफ्टी 496 प्वाइंट की तेजी के साथ 24,561.5 पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले से संकेत मिल रहे थे कि भारतीय बाजार में बंपर ओपनिंग होगी।अमेरिकी डाउ जोन्स भी 400 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था, जिससे ग्लोबल सेंटिमेंट मजबूत नजर आ रहा था।ग्लोबल और जियोपॉलिटिकल फैक्टर भी सहायकबाजार की रफ्तार सिर्फ भारत-पाक सीजफायर तक सीमित नहीं रही। अमेरिका और चीन के बीच जेनेवा में हुई व्यापारिक वार्ता में भी पॉजिटिव सहमति बनी, जिसका असर एशियाई बाजारों पर भी पड़ा।ASX 2 में 0.47%, निक्केई में 0.18% और कोस्पी में 0.60% की तेजी देखने को मिली।निवेशकों के लिए 10 सेकेंड में बड़ा फायदाशेयर बाजार खुलते ही सिर्फ 10 सेकेंड में कुल मार्केट कैप ₹10.59 लाख करोड़ बढ़ गया। इसका सीधा मतलब है कि निवेशकों की संपत्ति में रिकॉर्ड इजाफा हुआ।FII और DII दोनों की ओर से जारी खरीदारी ने बाजार को और सपोर्ट दिया।विशेषज्ञों की रायबाजार विश्लेषकों का मानना है कि भले ही भारत-पाक तनाव का असर शॉर्ट टर्म में हो, लेकिन विदेशी निवेशकों का भरोसा कायम है।इसके अलावा, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) की ओर से हो रही लगातार खरीदारी ने बाजार को सपोर्ट देने का काम किया है।कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले दिनों में कंपनियों के तिमाही नतीजे और अमेरिकी महंगाई के आंकड़े भी बाजार की दिशा तय कर सकते हैं।आप के क्या विचार हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
कोलकाता लॉ कॉलेज केस: कॉलेज में मनमानी, लड़कियों को ब्लैकमेल, मनोजित मिश्रा का गंदा राज खुला! Jun 30, 2025 Read More
ट्रंप का कनाडा को अल्टीमेटम: डिजिटल टैक्स हटाओ तो बात करेंगे, वरना रुकेंगे सौदे! Jun 30, 2025 Read More