भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के माहौल में केंद्र सरकार किसी भी आपात स्थिति के लिए पूरी तरह सतर्क है।ऐसे में सरकार ‘Cell Broadcast Alert System’ का एक बार फिर से परीक्षण कर सकती है और इसी वजह से आपके मोबाइल फोन पर अचानक एक तेज़ आवाज़ और फ्लैश मैसेज देखने को मिल सकता है।क्या होता है Cell Broadcast Alert System?ये एक विशेष सिस्टम है, जिसे आपदा प्रबंधन के तहत डिज़ाइन किया गया है। इसके ज़रिए किसी इलाके में मौजूद सभी मोबाइल यूज़र्स - चाहे वो वहां के निवासी हों या राहगीर, उन सभी तक तुरंत जरूरी जानकारी पहुंचाई जाती है।इसमें तेज़ आवाज़ वाला अलर्ट टोन और स्क्रीन पर एक फ्लैशिंग मैसेज भेजा जाता है।डरें नहीं, ये सिर्फ एक टेस्ट हो सकता हैसरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि जब ये टेस्ट किया जाएगा, तब स्क्रीन पर साफ़-साफ़ लिखा होगा: "This is a Test Alert.", ऐसे में घबराने या किसी प्रतिक्रिया की ज़रूरत नहीं होगी।ये केवल एक अभ्यास है, जिससे सरकार ये देख सके कि सिस्टम ज़रूरत पड़ने पर सही काम करेगा या नहीं।कब और कैसे आता है ये अलर्ट?इस अलर्ट के समय फोन से तेज़ सायरन जैसी आवाज़ आती है और मैसेज चमकता है। ये आपके फ़ोन की सेटिंग्स से स्वतंत्र रूप से काम करता है।यानी, अगर आपका मोबाइल नेटवर्क से जुड़ा है और Cell Broadcast को सपोर्ट करता है, तो ये अलर्ट जरूर पहुंचेगा।कैसे करें अपने मोबाइल को तैयार?ये एंड्रॉयड और आईफोन, दोनों ही यूजर्स के लिए थोड़ा अलग तरीके से होता है:Android यूज़र्स:Settings > Safety and Emergency > Wireless Emergency Alerts > सभी अलर्ट ऑन करेंiPhone यूज़र्स:Settings > Notifications > Government Alerts > Test Alerts को ऑन करेंकिनके साथ मिलकर सरकार कर रही है काम?ये सिस्टम Airtel, Jio, और अन्य प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटर्स के सहयोग से तैयार किया गया है।इसका उद्देश्य आपदा के समय में जान-माल की रक्षा करना है। भविष्य में युद्ध या सीमा संघर्ष जैसी स्थितियों में भी इसका इस्तेमाल हो सकता है।सरकार का मकसद: जागरूकता, न कि डरदेशभर में चल रहे सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल्स और इस तरह के सिस्टम का परीक्षण केवल लोगों को जागरूक करने और तैयार रखने के लिए हैं।जब भी कोई अलर्ट आए, सबसे पहले ध्यान से पढ़ें, और अगर वह टेस्ट मैसेज है, तो निश्चिंत रहें, क्योंकि फिर ये सिर्फ एक अभ्यास है।आप के क्या विचार हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment