उत्तर प्रदेश के सिरसा गांव में हुई निक्की भाटी मौत का मामला अब और उलझता जा रहा है। पुलिस ने इस केस में निक्की के पति विपिन भाटी समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। लेकिन अभी तक सच सामने नहीं आया है। निक्की के मायके पक्ष का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुरालवालों ने उसे जिंदा जला दिया। वहीं, विपिन भाटी के पड़ोसियों का दावा है कि यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या का मामला है। नया वीडियो आया सामने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक नए वीडियो ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है। दावा किया जा रहा है कि जिस वक्त घर में निक्की को आग लगी, उस समय उसका पति विपिन भाटी घर के बाहर सड़क पर मौजूद था। सामने आई फुटेज एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे की बताई जा रही है। वीडियो में शाम करीब 5:45 बजे एक शख्स इधर-उधर भागते और लोगों से मदद मांगते नजर आ रहा है। कहा जा रहा है कि यह शख्स विपिन भाटी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। पड़ोसी महिला का बयान पड़ोस में रहने वाली एक महिला का कहना है कि वह बचपन से विपिन को जानती है। उसने बताया कि विपिन शराब जरूर पीता था, लेकिन ऐसा कभी नहीं लगा कि वह पत्नी की जान ले सकता है। महिला ने यह भी कहा कि जो निक्की की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है, वह करीब दो साल पुराना है। 21 अगस्त को दोनों के बीच सिर्फ पानी को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। पैसों की कमी नहीं थी: पड़ोसी एक अन्य पड़ोसी ने निक्की के मायके वालों के आरोपों को झूठा बताया। उनका कहना है कि विपिन के परिवार में पैसों की कोई कमी नहीं थी। निक्की के पिता ने खुद विपिन को शादी के बाद स्कॉर्पियो कार दी थी और नाती के जन्म पर बुलेट बाइक भी दी थी। ऐसे में दहेज के लिए हत्या का आरोप निराधार है। पड़ोसी ने कहा, “निक्की ने खुद को आग लगाई। उसकी बहन भी वीडियो में कह रही है – बाबू तूने ये क्या किया? यह इस बात का सबूत है कि विपिन निर्दोष है।” घटना के समय सड़क पर था विपिन गांव के एक अन्य युवक ने बताया कि घटना के वक्त विपिन नीचे खड़ा था। जब शोर मचा कि निक्की ने आग लगा ली है, तो वह भागकर ऊपर गया। युवक ने कहा कि इसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है। उसका कहना है कि विपिन कभी घर के झगड़ों की चर्चा बाहर नहीं करता था और अपने काम से मतलब रखता था। "हम दोनों बहुओं को गलत नहीं कह रहे" एक अन्य पड़ोसी महिला ने कहा कि विपिन के माता-पिता बहुत शरीफ लोग हैं और पूरे गांव में उनकी अच्छी इज्जत है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों बहुएं (निक्की और उसकी भाभी) भी अच्छे स्वभाव की थीं और सबके साथ सम्मान से पेश आती थीं। पड़ोसी का कहना था कि, “यह हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या है। इस केस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोनों पक्षों की बात सुनी जानी चाहिए।” बहरहाल, निक्की भाटी हत्याकांड में मायके और ससुराल पक्ष के आरोप-प्रत्यारोप ने मामले को और उलझा दिया है। नए सीसीटीवी फुटेज और पड़ोसियों के बयान इस केस को अलग ही दिशा में ले जा रहे हैं। अब सबकी नजर पुलिस जांच पर है कि आखिरकार यह दहेज हत्या है या फिर आत्महत्या। सच क्या है, यह आने वाले दिनों में सामने आएगा। Comments (0) Post Comment
जापान यात्रा पर पीएम मोदी: हिंद-प्रशांत में शांति और साझेदारी को मिलेगा नया आयाम Aug 26, 2025 Read More
आरएसएस गीत विवाद पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का माफीनामा, बोले – “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं” Aug 26, 2025 Read More