नोएडा में दशहरे का भव्य आयोजन, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम !

  • Category:

    नोएडा-ग्रेनो

  • Subcategory:

    Noida And Greater Noida News

नोएडा में इस बार दशहरे के मौके पर भव्य रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में रावण का 80 फीट, कुंभकरण का 75 फीट और मेघनाथ का 65 फीट ऊंचे पुतले का दहन किया जाएगा। पुतलों की पोशाक रंग-बिरंगे अंदाज में होगी, पगड़ी पहने ये पुतले बिजली की लाइट से जगमगाएंगे और उनके साथ खूबसूरत आतिशबाजी भी होगी।

 सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सेवक और संस्था के सदस्य सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेंगे।

 अन्य आकर्षण और कार्यक्रम

 इस आयोजन के दौरान जनता के लिए फूड स्टॉल, झूला, क्रेकर शो और फायर शो का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सेक्टर-62 और सेक्टर-46 में भी रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा।

 जिले में कुल 30 जगहों पर रावण दहन और 197 स्थानों पर मूर्ति विसर्जन होंगे। इसके लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।

 सुरक्षा और पुलिस व्यवस्था

 दशहरे के दिन 1500 पुलिसकर्मी विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे। इसमें लगभग 250 महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यातायात व्यवस्था के लिए 100 से अधिक यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

 पुलिस ने बताया कि इस दौरान वाहन चालकों को ऑप्शनल रास्तों से जाना होगा। कार्यक्रम स्थल तक केवल पासधारक वाहन ही जा सकेंगे। किसी भी वाहन को निर्धारित पार्किंग के बाहर सड़क पर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा।

 सेक्टर-62 में यातायात नियम

 सेक्टर-62 पुलिस चौकी की ओर से कुछ मार्गों को जरूरत पड़ने पर बंद किया जा सकता है। वैल्यू बाजार, फोर्टिस की ओर जाने वाले मार्ग और सीडेक सी-32 कंपनी से पीएमओ अपार्टमेंट जाने वाले रास्तों पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित की जा सकती है। वाहन चालक को वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक जाना होगा।

 स्टेडियम में पार्किंग और प्रवेश

 नोएडा स्टेडियम में आने वाले लोगों के लिए व्यवस्था भी की गई है:

 वीवीआईपी गेट नंबर-7 से प्रवेश और निकास कर सकेंगे।

पासधारक वाहन गेट नंबर-3 से प्रवेश और गेट नंबर-4 से बाहर निकलेंगे।

सामान्य लोग एडोब कंपनी के पास खाली जगह में वाहन खड़ा कर सकते हैं।

पैदल लोग केवल गेट नंबर-7 और 8 से -जा सकेंगे।

 स्टेडियम के आसपास के मार्ग

 सेक्टर-19 से सेक्टर-12-22-56 तिराहे की ओर और सेक्टर-27 डीएम चौक से जलवायु विहार, स्पाइस मॉल, एडोब चौक की ओर जाने वाले मार्गों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय किए गए हैं। यातायात पुलिस ने इसे लेकर योजना तैयार की है ताकि जाम और भीड़ से बचा जा सके।

 नोएडा में इस दशहरे का आयोजन भव्य, रंग-बिरंगा और सुरक्षित तरीके से होने जा रहा है। पुतलों का विशाल आकार, आतिशबाजी, फूड स्टॉल और झूले सबको आकर्षित करेंगे। वहीं पुलिस और यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि कार्यक्रम सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

 

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.