भारत सरकार ने पाकिस्तान से आने वाले सभी डिजिटल कंटेंट पर बैन लगाने का फैसला किया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने यह आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनज़र जारी किया है।सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल इंटरमीडियरीज़ को निर्देश दिया गया है कि वे पाकिस्तान में निर्मित वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट या किसी भी प्रकार का कंटेंट तुरंत प्रभाव से बंद करें।क्यों उठाया गया यह कदम?यह फैसला 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।इसके बाद भारतीय सेना ने 6 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी। अब इसी कड़ी में सरकार ने मीडिया स्पेस में भी पाकिस्तान पर डिजिटल स्ट्राइक की है।क्या-क्या हुआ बैन?वेब सीरीजफिल्मेंगानेपॉडकास्टकोई भी पाकिस्तानी मीडिया कंटेंट (फ्री या सब्सक्रिप्शन बेस्ड)किन प्लेटफॉर्म्स पर लागू होगा?Netflix, Amazon Prime, YouTube, JioCinema, Hotstar, Spotify जैसे सभी बड़े ओटीटी और मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह बैन लागू होगा। चाहे कंटेंट पेमेंट के तहत हो या ओपन एक्सेस पर, उसे तुरंत हटाना होगा।कानूनी आधार: आईटी नियम 2021मंत्रालय ने IT Rules 2021 (Part III) के तहत ‘Code of Ethics’ लागू किया है, जिसमें कहा गया है कि कोई भी कंटेंट जो भारत की संप्रभुता, एकता, सुरक्षा या विदेशी संबंधों के लिए खतरा हो, उसे न दिखाया जाए और न ही शेयर किया जाए।Part-II के Rule 3(1)(b) के तहत यह भी कहा गया है कि इंटरमीडियरीज़ को ऐसे कंटेंट को रोकने के लिए उचित प्रयास करने होंगे।सरकार का स्पष्ट संदेश: राष्ट्रहित सर्वोपरिसरकार ने इस फैसले के जरिए स्पष्ट कर दिया है कि भारत में पाकिस्तान द्वारा प्रचारित किसी भी तरह के संदेश या मनोरंजन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।आतंकी हमलों से जुड़े पाकिस्तान के लिंक और उसकी भूमिका को देखते हुए, यह निर्णय ज़रूरी माना गया।पहले सोशल मीडिया, अब ओटीटी पर बैनयह पहली बार नहीं है जब भारत ने पाकिस्तान के डिजिटल प्रभाव पर अंकुश लगाया है।इससे पहले पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी ब्लॉक किया जा चुका है। अब कंटेंट की दुनिया में भी कड़ा एक्शन लिया गया है।डिजिटल फ्रंट पर भी पाकिस्तान को करारा जवाब‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अब सरकार ने डिजिटल मोर्चे पर भी कड़ा कदम उठाया है।यह कदम स्पष्ट संकेत देता है कि भारत हर मोर्चे पर अपनी सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है, फिर चाहे वो फिजिकल हो या डिजिटल।आप के क्या विचार हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More