मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 के 23वें मुकाबले में टेक्सास सुपर किंग्स ने जबरदस्त जीत दर्ज करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम को 44 रनों से मात दी। यह टेक्सास की इस सीजन में छठी जीत रही, जिससे वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।इस जीत के हीरो रहे मुंबई के ऑलराउंडर शुभम रांझणे, जिन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए नाबाद 39 रन बनाए। दिलचस्प बात ये है कि शुभम सिर्फ अपने दम पर नहीं, बल्कि क्रिकेट की तीन पीढ़ियों की विरासत लेकर मैदान में उतरते हैं।रांझणे परिवार की क्रिकेट विरासतशुभम रांझणे का क्रिकेट से नाता बहुत पुराना है। उनके दादा वसंत रांझणे भारत के लिए सात टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह उस जमाने के एक जाने-माने ऑलराउंडर थे।वहीं शुभम के पिता सुभाष रांझणे ने महाराष्ट्र की ओर से घरेलू क्रिकेट खेला है और अंडर-19 लेवल पर भी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।अब परिवार की तीसरी पीढ़ी के रूप में शुभम रांझणे अंतरराष्ट्रीय लीग क्रिकेट में अपनी चमक बिखेर रहे हैं।MLC में शुभम का शानदार फॉर्मशुभम रांझणे टेक्सास सुपर किंग्स की ओर से इस सीजन में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक 7 मैचों में उन्होंने 87 की शानदार औसत से 174 रन बना लिए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है।सिर्फ MLC ही नहीं, शुभम बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसे अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भी हिस्सा ले चुके हैं।मुंबई की टीम के लिए उन्होंने अब तक 15 मैचों की 23 पारियों में 595 रन बनाए हैं और 12 विकेट भी चटकाए हैं।इसके अलावा उनके नाम 43 टी20 मैचों में 570 रन और 22 विकेट का आंकड़ा भी दर्ज है।बारिश से प्रभावित मैच में भी चला बल्लावॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बारिश की वजह से मैच सिर्फ 5-5 ओवर का कर दिया गया था। लेकिन इतनी कम ओवरों में भी शुभम रांझणे ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को चौंका दिया। उन्होंने 14 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।उनके साथ डोनोवन फरेरा ने भी धमाल मचाया और सिर्फ 9 गेंदों में 5 छक्के लगाकर नाबाद 37 रन की तूफानी पारी खेली। इस तरह टेक्सास ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन का स्कोर खड़ा किया।वॉशिंगटन का कमजोर जवाबलक्ष्य का पीछा करने उतरी वॉशिंगटन की टीम शुरू से ही दबाव में आ गई। 5 ओवर में वह सिर्फ 44 रन ही बना सकी और उसके 4 विकेट गिर गए। सबसे ज्यादा 18 रन ग्लेन फिलिप्स ने बनाए।गेंदबाजी में टेक्सास के लिए नांद्रे बर्गर ने 1 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट झटके। नूर अहमद और अकील हुसैन ने भी एक-एक विकेट लेकर विपक्षी बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं दिया।पॉइंट्स टेबल की टॉप रेस में टेक्सासइस जीत के बाद टेक्सास सुपर किंग्स के 8 मैचों में 6 जीत हो चुकी हैं और टीम अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है।रन रेट के आधार पर सेन फ्रांसिस्को की टीम पहले स्थान पर बनी हुई है, जिसने इतने ही मैचों में समान जीत दर्ज की है। वॉशिंगटन फ्रीडम की टीम 6 जीत के साथ फिलहाल तीसरे स्थान पर मौजूद है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
वाराणसी में सनबीम स्कूल के टीचर की हत्या, पार्किंग विवाद में सिर पर रॉड से हमला Aug 22, 2025 Read More
नोएडा: फर्जी वीडियो में आइसक्रीम विक्रेता को 1.8 करोड़ पैकेज का दावा, IIMT की शिकायत पर यूट्यूबर गिरफ्तार Aug 22, 2025 Read More
India-China Friendship: अमेरिका को कितना होगा नुकसान और कैसे बदल जाएगा वर्ल्ड ऑर्डर? Aug 21, 2025 Read More
Bigg Boss से बॉलीवुड तक: मॉडल एडिन रोज ने श्रेयस अय्यर को बताया पति, बोली, "मैं उनकी मां बन चुकी हूं" Jun 23, 2025
T20 Blast: T20 ब्लास्ट में मोईन अली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू पारी में चौके-छक्के लगाकर मचाई सनसनी Jun 19, 2025