टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में जीत के लिए 193 रन चाहिए थे, लेकिन आखिरी दिन वो सिर्फ 170 रन ही बना पाई और 22 रन से हार गई।इस मैच में जसप्रीत बुमराह के 5 विकेट, केएल राहुल का शानदार शतक और रवींद्र जडेजा के दो अर्धशतक बेकार चले गए।इस हार की एक बड़ी वजह बल्लेबाजों की नाकामी रही, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो अहम बातें कही, जो इस हार की असली वजह बन गईं।लॉर्ड्स टेस्ट का हालचौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खो दिए थे और स्कोर सिर्फ 58 रन था।आखिरी दिन उसे 135 रन और बनाने थे लेकिन विकेट जल्दी-जल्दी गिरते गए। रवींद्र जडेजा ने जरूर कुछ देर तक उम्मीद जगाई लेकिन टीम जीत नहीं दिला पाई।गिल की पहली चिंता, टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉपशुभमन गिल ने कहा कि टीम का टॉप ऑर्डर बिल्कुल नहीं चला। “कल का एक घंटा और आज का एक घंटा, हम बहुत खराब खेले।अगर टॉप ऑर्डर थोड़ा और रन बनाता, 30-40 रन और, तो नतीजा कुछ और हो सकता था। ये पहली बार था इस सीरीज में जब टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा,” उन्होंने कहा।दूसरी बड़ी वजह, फील्डिंग में की गई गलतियांगिल ने टीम की फील्डिंग को भी हार की बड़ी वजह बताया। इस मैच में भारत ने 63 एक्स्ट्रा रन दिए, जिसमें से 36 रन बाई के थे।अकेले दूसरी पारी में ही 25 बाई के रन दिए गए। इसके मुकाबले इंग्लैंड ने सिर्फ 30 एक्स्ट्रा रन दिए, जिनमें बाई से सिर्फ 3 रन थे।गिल ने कहा, “हम फील्डिंग में कुछ जगहों पर बेहतर हुए लेकिन कई बार बाउंड्री रोक सकते थे और एक्स्ट्रा रन नहीं देने चाहिए थे। इसके बावजूद भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता था।”जितने की थी पूरी उम्मीद, पर चूक गएटीम इंडिया इस मैच में जीत की हालत में थी लेकिन दो गलतियों ने सारा प्लान बिगाड़ दिया।गिल की बातों से साफ है कि वो हार को लेकर पूरी जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे के लिए सबक भी। अब देखना होगा कि टीम इंडिया अगले मुकाबले में क्या बदलाव करती है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More