IPL 2025 अपने आखिरी मोड़ पर है और अब जब प्लेऑफ की चार टीमें सामने आ चुकी हैं, तो सबकी नजरें सिर्फ एक सवाल पर टिकी हैं - कौन बनेगा चैंपियन और कितनी इनामी राशि मिलेगी?फैंस को ना सिर्फ ट्रॉफी का इंतजार है बल्कि इस बात की भी बेहद दिलचस्पी है कि आखिर विजेता टीम को कितने करोड़ रुपये मिलेंगे। गौर करने वाली बात ये है कि IPL 2025 के विनर को ₹20 करोड़ रुपये मिलेंगे।वहीं उप-विजेता को भी ₹12.5 करोड़, तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹7 करोड़, और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को ₹6.5 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी। यानी इस बार केवल नाम ही नहीं, इनाम भी बड़ा है।प्लेऑफ में पहुंची चार टीमें, कौन बनेगा बादशाह?प्लेऑफ में जगह बना चुकी चार टीमें हैं:गुजरात टाइटंसरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)पंजाब किंग्स (PBKS)मुंबई इंडियंस (MI)इनमें से मुंबई इंडियंस पहले ही 5 बार चैंपियन बन चुकी है, वहीं गुजरात ने भी एक खिताब अपने नाम किया है।लेकिन RCB और पंजाब किंग्स के फैंस की निगाहें इस बार ज्यादा बेसब्री से ट्रॉफी पर हैं, क्योंकि दोनों ही टीमें अभी तक एक भी IPL खिताब नहीं जीत सकीं।RCB और PBKS की उम्मीदें इस बार ज्यादाहर साल की तरह इस बार भी फैंस की दुआएं और ट्रोल्स दोनों ही साथ चल रहे हैं, खासकर RCB और PBKS को लेकर।एक ओर जहां RCB के पास विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज हैं, वहीं पंजाब की टीम शिखर धवन और लियाम लिविंगस्टन जैसे खिलाड़ियों से सजी है।ऐसे में इस बार इन दोनों टीमों के पास सुनहरा मौका है इतिहास रचने का… और साथ में ₹20 करोड़ की इनामी राशि घर ले जाने का भी।IPL 2025 प्लेऑफ शेड्यूल और वेन्यू में बड़ा बदलावअसल में IPL 2025 के शेड्यूल में कुछ अहम बदलाव भी किए गए हैं। पहले क्वालीफायर और फाइनल को कोलकाता में कराने की योजना थी, लेकिन अब अंतिम दो मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होंगे। क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मोहाली में खेले जाएंगे।प्लेऑफ शेड्यूल कुछ इस प्रकार रहेगा:क्वालीफायर 1 (29 मई): अंक तालिका में टॉप 2 टीमों के बीच, न्यू पीसीए स्टेडियम, मोहालीएलिमिनेटर (30 मई): तीसरे और चौथे स्थान की टीमों के बीच, न्यू पीसीए स्टेडियम, मोहालीक्वालीफायर 2 (1 जून): क्वालीफायर 1 की हारी हुई और एलिमिनेटर की जीती हुई टीम के बीच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादफाइनल (3 जून): क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 2 की विजेता टीमों के बीच, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबादइतनी बड़ी इनामी राशि क्यों?दरअसल, IPL अब केवल एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं रहा, ये एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है।टीवी राइट्स, डिजिटल स्ट्रीमिंग, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और मर्चेंडाइज़िंग से करोड़ों का रेवेन्यू बनता है।यही वजह है कि BCCI हर साल इनामी राशि में इज़ाफा करता है, जिससे प्रतिस्पर्धा और रोमांच दोनों ही अपने चरम पर रहें।इनामी राशि की पूरी ब्रेकडाउन देखें:IPL 2025 विजेता टीम: ₹20 करोड़रनर-अप टीम: ₹12.5 करोड़तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम: ₹7 करोड़चौथे स्थान पर रहने वाली टीम: ₹6.5 करोड़किसके सिर सजेगा IPL का ताज?अब बड़ा सवाल यही है - इन चारों में से कौन जीतेगा ₹20 करोड़ की ट्रॉफी? क्या RCB इस बार ट्रोल्स का मुंह बंद कर पाएगी? या PBKS पहली बार इतिहास रचेगी? या फिर MI और GT में से कोई फिर अपना दबदबा कायम करेगा?हर टीम के पास अपने-अपने मैच विनर्स हैं, और आईपीएल के इतिहास में कई बार अंडरडॉग टीमों ने भी बड़ा उलटफेर किया है। ऐसे में 3 जून को होने वाला फाइनल मैच हर मायने में ऐतिहासिक हो सकता है।आईपीएल सिर्फ क्रिकेट नहीं, करोड़ों की उम्मीदों, सपनों और इमोशन्स की जंग है। और जब दांव पर हो ₹20 करोड़ की इनामी राशि, तो हर बॉल, हर रन और हर ओवर की कीमत और भी बढ़ जाती है।अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन बनेगा IPL 2025 का असली बादशाह और कौन ले जाएगा घर ₹20 करोड़ का ये भारी-भरकम इनाम।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment