राहुल वैद्य का कोहली और उनके फैंस पर करारा हमला, बोले - "2 कौड़ी के जोकर"!

जहां एक तरफ टीम इंडिया के सबसे बड़े क्रिकेट सितारे विराट कोहली मैदान पर अपने खेल से दिल जीतते हैं, वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके नाम से एक नया विवाद सामने आ चुका है और इस बार मामला किसी क्रिकेट प्रदर्शन से जुड़ा नहीं, बल्कि एक बेहद तीखे और निजी बयान से जुड़ा है।

बात करें हालिया विवाद की तो बॉलीवुड के सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस को लेकर जो कुछ कहा है, वो ना सिर्फ चौंकाने वाला है बल्कि बेहद ही आपत्तिजनक भी माना जा रहा है।

राहुल ने सीधे-सीधे कोहली को ‘जोकर’ कह दिया और उनके फैंस को ‘2 कौड़ी के जोकर’। जाहिर है, सोशल मीडिया पर इस बयान ने आग की तरह फैलते हुए तूफान खड़ा कर दिया है।

दरअसल पूरा मामला एक वायरल इंस्टाग्राम स्टोरी से शुरू हुआ। कुछ दिनों पहले विराट कोहली ने टीवी एक्ट्रेस और अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं अवनीत कौर की एक तस्वीर को ‘लाइक’ कर दिया था।

देखते ही देखते ये छोटी सी डिजिटल एक्टिविटी लोगों की नजर में आ गई और वायरल होने लगी। यूजर्स ने तमाम अटकलें लगाना शुरू कर दिया कहीं कुछ पक रहा है क्या? कुछ नया कनेक्शन?

इसी चर्चा के बीच, विराट ने सफाई दी कि ये गलती से हुआ, एल्गोरिदम की वजह से ऑटो-लाइक हुआ होगा। मगर, इसपर राहुल वैद्य की प्रतिक्रिया बेहद कड़ी रही।

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में कोहली और उनके फैंस पर कटाक्ष करते हुए लिखा, “ये जोकर हैं और इनके फैंस उनसे भी बड़े जोकर हैं।” इतना कहने पर भी वे रुके नहीं। ट्रोल होने के बाद जब राहुल पर तीखी प्रतिक्रियाएं आने लगीं तो उन्होंने एक और स्टोरी डाली, जिसमें उन्होंने लिखा, “मुझे गालियां दो, ठीक है, मगर मेरी बीवी और बहन को क्यों गालियां दे रहे हो? इसलिए कहता हूं, ये 2 कौड़ी के जोकर हैं।”

अब सवाल ये उठता है क्या ये सिर्फ एक व्यक्तिगत राय है या जानबूझकर किया गया ध्यान खींचने वाला बयान? कइयों का मानना है कि राहुल वैद्य सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसे बयान देते हैं। वहीं कोहली के फैंस राहुल की पोस्ट को “सस्ती पब्लिसिटी” की चाल कह रहे हैं।

राहुल की आलोचना सिर्फ कोहली के समर्थकों तक सीमित नहीं रही। कई न्यूट्रल सोशल मीडिया यूजर्स और क्रिकेट प्रेमियों ने भी कहा कि एक नामी शख्स को इतनी बड़ी बात कहते समय संयम दिखाना चाहिए।

किसी का इंस्टा पर किसी की तस्वीर लाइक करना कोई सनसनीखेज मुद्दा नहीं, और उसपर इस तरह की आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता।

दूसरी ओर, ये विवाद इस बात को भी दर्शाता है कि सेलेब्रिटीज की हर छोटी-बड़ी हरकत अब जनता की पैनी निगाहों में है।

एक लाइक से लेकर एक स्टोरी तक, हर चीज के मायने निकाले जाते हैं। और जब दो पॉपुलर चेहरे एक-दूसरे के खिलाफ आ जाएं, तो मामला कितना बड़ा बन सकता है ये इस पूरे घटनाक्रम ने बखूबी दिखाया।

फिलहाल राहुल वैद्य पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त गुस्सा फूट रहा है और फैंस इस बयान की माफी की मांग कर रहे हैं। अब देखना ये होगा कि क्या राहुल इस पर कोई और सफाई देंगे या बात यूं ही ठंडी पड़ जाएगी।

आप के क्या विचार हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें जरूर बताएँ।

Comments (0)