T20 Blast: T20 ब्लास्ट में मोईन अली के भतीजे की धमाकेदार एंट्री, डेब्यू पारी में चौके-छक्के लगाकर मचाई सनसनी

  • Category:

    खेल

  • Subcategory:

    Daily Sports News Update

17 जून को T20 ब्लास्ट में Worcestershire की तरफ से खेलने वाले 17 वर्ष के इसाक मोहम्मद ने डरहम के खिलाफ पहले ही ओवर से वह रौंदी जो कमाल थी।

उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया और दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का।

15 गेंदों में 32 रन, स्ट्राइक रेट 213.33, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के गए ,  ऐसी सहजता मानो अनुभवी खिलाड़ी ही मैदान पर उतर आया हो 


टीम को आत्मविश्वास और स्कोरिंग का बढ़िया शुरूआत

इसाक के धमाकेदार प्रदर्शन से Worcestershire ने चौथे ओवर में ही पावरप्ले में 50 का आंकड़ा पार किया।

डरहम ने पहले innings में 155-6 का स्कोर बनाया था, लेकिन इसाक की तूफानी शुरुआत ने टीम को पहले ही मजबूत आधार दे दिया। आखिरकार, टीम ने मात्र 17.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 156 रन हासिल कर ली ।


‘बिग टैलेंट’ की पहचान, ब्रुक्स ने भी सराहा

टीम के साथी Ethan Brookes ने भी इसाक की तारीफ की, उन्हें “बड़े टैलेंट” वाली प्रतिभा बताया।

Brookes ने कहा कि शुरुआती आक्रमक बल्लेबाजी ने टीम को chase आसान बना दिया और उन्होंने ही पारी संभालकर ईशाक को शानदार रूप से पाथ प्रदर्शित किया 


T20 ब्लास्ट में Worcestershire ने 6 विकेट से दर्ज की जीत

डरहम के 155-6 के जवाब में Rapids ने मात्र 156 रन 4 विकेट खोकर और 17 गेंद पहले लक्ष्य हासिल कर लिया।

इसाक की केवल 32 रन की पारी ने मैच को पहली ही दिशा दे दी, जो टीम की विजयी शुरूआत साबित हुई 


क्या कहेंगे विश्लेषक और फैंस?

विश्लेषक कह रहे हैं कि “इसाक का डेब्यू पारी एकदम आत्मविश्वास, संयम और आक्रामकता के बीच संतुलन दिखाती है।”

फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें इंग्लैंड क्रिक्रेट का अगला बड़ा स्टार बता रहे हैं ,  और यह मानना गलत भी नहीं होगा।

बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)