बॉलीवुड में अक्सर कामयाबी के पीछे भागा जाता है, लेकिन कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो नाकामी की राह पर चलते हुए भी इतिहास रच जाते हैं, और इन्ही में से एक बड़ा नाम है महान धर्मेंद्र जी का।जी हां, वही ही-मैन, जिन्होंने न सिर्फ बड़े पर्दे पर माचो मैन की छवि बनाई बल्कि असफलताओं को भी गले लगाया।एक सफर जो कामयाबी से ज्यादा संघर्ष भरा रहागौर करने वाली बात ये है कि धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी, फिल्म ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से, मगर शुरुआती दौर में उन्हें उस तरह की पहचान नहीं मिल पाई।इसके बाद, 1962 में आई फिल्म ‘अनपढ़’ ने उन्हें दर्शकों की नजरों में लाकर खड़ा कर दिया। यहीं से शुरुआत हुई बॉलीवुड के ही-मैन बनने की, लेकिन ये रास्ता उतना आसान नहीं था जितना दिखता है।50 से ज्यादा सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा, फिर भी 180 बार फ्लॉपधर्मेंद्र ने करीब 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इनमें 93 हिट फिल्में थीं। मगर जो आंकड़ा सबसे चौंकाने वाला है, वो है 180 फ्लॉप फिल्मों का।जी हां, 180 बार बड़े पर्दे पर नाकामी मिली, फिर भी उन्होंने न हार मानी, न रुकना सीखा। IMDb के मुताबिक उनकी सोलो फिल्मों में 85 में से 44 फ्लॉप रहीं। लेकिन ये आंकड़ा यहीं नहीं रुकता।बी-ग्रेड फिल्मों तक में किया काम, मगर कभी पहचान खोने नहीं दीआपको जानकर हैरानी होगी कि धर्मेंद्र ने कुछ बेहद कमजोर स्क्रिप्ट वाली बी-ग्रेड फिल्मों में भी काम किया।‘पापी देवता’, ‘जुआरी’, ‘महाशक्ति शाली’, ‘हम सब चोर हैं’, ‘धर्म कर्मा’, ‘प्यार का कर्ज’ जैसी फिल्मों में उनकी मौजूदगी ने उस वक्त इंडस्ट्री को चौंका दिया था।मगर उन्होंने इसे भी एक जरिया माना - खुद को बनाए रखने का, अपने किरदारों के दायरे को बढ़ाने का।कई बार किए साइड रोल, मगर सुपरस्टार की छवि बनी रहीधर्मेंद्र सिर्फ लीड हीरो ही नहीं रहे, उन्होंने कई बार साइड रोल भी निभाए। खासकर जब उम्र बढ़ी तो उन्होंने अपने अभिनय में गंभीरता लाई और हर किरदार को एक नई ऊर्जा दी।ये वही अभिनेता हैं जिन्होंने कभी लोकप्रियता की ऊंचाई देखी और कभी फ्लॉप का थप्पड़ भी खाया। मगर दोनों से ही निपटना सीखा।उनके बेटे भी छाए, बॉबी बना विलेन तो सनी बना जनता का हीरोधर्मेंद्र की कहानी सिर्फ उनकी नहीं रही। उनके दोनों बेटे – सनी देओल और बॉबी देओल भी बॉलीवुड में आए।सनी ने 'घायल', 'गदर' जैसी फिल्मों से एक्शन हीरो की पहचान बनाई, वहीं बॉबी ने ‘रेस 3’ से खुद को एक ग्रे शेड में ढाला और अब एक मजबूत विलेन की इमेज में उभरकर सामने आए हैं।धर्मेंद्र का नाम आज भी क्यों गूंजता है?इतनी सारी फ्लॉप फिल्मों के बावजूद धर्मेंद्र को सुपरस्टार कहा जाता है तो इसकी एक बड़ी वजह है - उनका जुनून।न सिर्फ कैमरे के सामने बल्कि पर्दे के पीछे भी उन्होंने एक मेहनतकश कलाकार की तरह काम किया। उन्होंने बार-बार खुद को साबित किया और दर्शकों का प्यार कभी कम नहीं हुआ।बॉलीवुड में नाकामी से भी मिलती है पहचान, अगर हौसला हो धर्मेंद्र जैसाबेहद कम लोग होते हैं जो इतने लंबे वक्त तक इंडस्ट्री में टिक पाते हैं। धर्मेंद्र ने न सिर्फ ये कर दिखाया बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी रास्ता दिखाया कि नाकामी भी एक सीढ़ी होती है।180 फ्लॉप फिल्मों के बावजूद उनका नाम आज भी बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में लिया जाता है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment