भारत की टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री हिना खान ने एक बार फिर देश का नाम रोशन किया है। वह अब कोरिया टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त की गई हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके लिए बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है।इस सम्मान की जानकारी खुद हिना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी, जिसमें उन्होंने कोरिया में ली गईं अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी साझा कीं।कोरिया से शेयर की खूबसूरत झलकहिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वह ब्लू कलर के एलिगेंट आउटफिट में नजर आ रही हैं।इन फोटोज में उनकी खुशी, आत्मविश्वास और गर्व साफ झलक रहा है। उनके चेहरे पर चमक यह बयां कर रही है कि यह उपलब्धि उनके लिए कितनी खास है।उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कोरिया टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं! कोरिया की सुंदरता, संस्कृति और गर्मजोशी को प्रमोट करने के लिए उत्साहित हूं।”कोरिया की संस्कृति को प्रमोट करेंगी हिनाहिना खान कोरिया की सांस्कृतिक विरासत, भोजन, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों को दुनियाभर में प्रमोट करेंगी।उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “प्राचीन महलों से लेकर जीवंत सड़कों तक, कोरिया का जादू तलाशने का इंतज़ार कर रही हूं। यहां के अद्भुत नज़ारे, स्वादिष्ट खाना और अविश्वसनीय संस्कृति को सभी के साथ साझा करने के लिए उत्साहित हूं।”हिना ने इस उपलब्धि के लिए एंड्रयू जेएच किम और कोरिया टूरिज्म ऑर्गनाइजेशन इंडिया का विशेष आभार भी व्यक्त किया।फैंस का मिला जबरदस्त रिएक्शनइस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हिना के फैंस का रिएक्शन जबरदस्त रहा। एक फैन ने लिखा, “हिना तुम पर गर्व है।”वहीं दूसरे ने लिखा, “मुबारक हो हिना, तुम सच में इंस्पिरेशन हो।” कई फैंस ने उन्हें इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दीं।कैंसर से लड़ते हुए काम नहीं छोड़ागौरतलब है कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 से जूझ रही हैं और इलाज के बीच भी उन्होंने अपने काम को जारी रखा है। यह बात फैंस को और भी प्रेरित कर रही है। एक्ट्रेस ने हाल ही में इस संघर्षपूर्ण जर्नी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था।इतने गंभीर स्वास्थ्य संकट के बावजूद हिना ने न सिर्फ अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट निभाए, बल्कि खुद को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म तक ले गईं। यह उपलब्धि उनके स्ट्रॉन्ग माइंडसेट और प्रोफेशनलिज्म की मिसाल है।पहले भी कई इंटरनेशनल ब्रांड्स से जुड़ चुकी हैं हिनायह पहली बार नहीं है जब हिना को किसी इंटरनेशनल पहचान मिली हो। इससे पहले भी वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में नजर आ चुकी हैं और बॉलीवुड व टीवी इंडस्ट्री में उनका नाम फैशन आइकन के रूप में जाना जाता है।अन्य सेलेब्स की तरह बढ़ाया भारत का मानहिना के अलावा सोनू सूद जैसे सितारे भी अन्य देशों के ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं। पिछले साल थाईलैंड ने सोनू सूद को अपना ‘ऑनरी टूरिज्म एडवाइजर’ बनाया था। अब हिना खान का नाम भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल हो गया है।रियल 'हीरोइन' बनी हिना‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षरा के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाली हिना ने अब साबित कर दिया है कि वह सिर्फ रील लाइफ हीरोइन नहीं, बल्कि रियल लाइफ आइकन भी हैं। बीमारी, काम, और अब इंटरनेशनल उपलब्धि - उन्होंने हर मोर्चे पर खुद को साबित किया है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment