आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने खूब धूम मचाई हुई है। इस वीडियो में एक लड़की परिणीति चोपड़ा के पॉपुलर डायलॉग “मेरी बॉडी में सेंसेशन हो रही है” पर रील बनाती नजर आती है।यह लड़की कोई भारतीय नहीं, बल्कि पाकिस्तान की अलीना आमिर हैं। ये वीडियो भारत में इतनी तेजी से वायरल हुआ कि हर कोई जानना चाहता है, अलीना आमिर कौन हैं, क्या करती हैं, और अचानक से इतनी पॉपुलर कैसे हो गईं?लाहौर में जन्मी, सोशल मीडिया पर बेमिसाल फैनबेसअलीना आमिर का जन्म 10 मई 2003 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। वे एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन अब सोशल मीडिया के ज़रिए अपना करियर बना चुकी हैं।सिर्फ 22 साल की उम्र में ही उन्होंने टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर जबरदस्त पहचान बना ली है। उन्हें बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग में रुचि थी, जिसे उन्होंने रील्स और वीडियो के ज़रिए दिशा दी।टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर है तगड़ा जलवाअलीना आमिर टिकटॉक पर काफी एक्टिव हैं, जहां उनके 950K+ फॉलोअर्स हैं। उनके अधिकतर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं। वे सिर्फ एंटरटेनिंग रील्स ही नहीं बनातीं, बल्कि ब्यूटी टिप्स और फैशन टिप्स से भी अपने फॉलोअर्स को प्रभावित करती हैं।इंस्टाग्राम पर अलीना के 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह यहां मेकअप और क्लोदिंग ब्रांड्स के साथ पेड पार्टनरशिप भी करती हैं।20 हजार डॉलर की मासिक कमाई, सालाना 5 लाख डॉलर तक की इनकमएक रिपोर्ट के अनुसार, अलीना आमिर सोशल मीडिया से हर महीने करीब $20,000 (₹16.5 लाख रुपये) कमाती हैं और सालभर में उनकी कुल कमाई लगभग $500,000 (₹4.1 करोड़ रुपये) तक पहुंचती है।हालांकि उन्होंने अपना अकाउंट किसी मैनेजमेंट कंपनी के ज़रिए ऑपरेट करवाना शुरू कर दिया है ताकि उन्हें कंटेंट पर ही फोकस करने का वक्त मिल सके।भारतीय गानों की दीवानी, पर इंडियन एक्टर्स को नहीं करती फॉलोअलीना आमिर के अधिकतर वीडियो भारतीय फिल्मों और गानों पर होते हैं। हाल ही में एक वीडियो में वे अक्षय कुमार के गाने पर अपने कजिन के साथ डांस करती दिखीं, जिसने भारत में उनकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया।हालांकि, अलीना खुद किसी भी इंडियन एक्टर को फॉलो नहीं करतीं, लेकिन उनके कॉन्टेंट में बॉलीवुड की झलक अक्सर देखने को मिलती है।उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर आपको फैशन ब्रांड्स, मेकअप प्रोडक्ट्स और रील ट्रेंड्स पर आधारित कंटेंट भरपूर मिलेगा।फैन्स उनके लुक्स, स्टाइल और कैमरा प्रजेंस की तारीफ करते नहीं थकते। यही वजह है कि भारत में भी उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment