क्या बंद हो रहे हैं ₹500 के नोट? सरकार ने साफ किया सच

क्या मार्च 2026 के बाद ₹500 के नोट बंद हो जाएंगे? क्या ATM से अब सिर्फ ₹100 और ₹200 के नोट ही मिलेंगे?


सोशल मीडिया और व्हाट्सएप पर इन दिनों इसी तरह का एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है।


लोगों के बीच हलचल मची हुई है कि क्या अब फिर से कोई नोटबंदी जैसी स्थिति आने वाली है।


हालांकि, सरकार की ओर से इस वायरल मैसेज को लेकर साफ जवाब आ गया है। PIB (प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो) ने इस मैसेज को पूरी तरह फेक न्यूज बताया है और कहा है कि ₹500 के नोट बंद नहीं हो रहे हैं।


वायरल हो रही थी ये अफवाह


व्हाट्सएप पर एक मैसेज घूम रहा था जिसमें लिखा था कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वे 30 सितंबर 2025 तक अपने ATM से ₹500 के नोट निकालना बंद कर दें।


दावा यह भी किया गया कि मार्च 2026 तक देश के 90% ATM से ₹500 के नोट पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे।


मैसेज में आगे लिखा था कि इसके बाद ATM से सिर्फ ₹100 और ₹200 के नोट ही निकलेंगे, इसलिए लोग अभी से ₹500 के नोटों को खर्च करना शुरू कर दें।


PIB ने किया फैक्ट चेक, बताई सच्चाई


PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने इस वायरल दावे की जांच की और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करके साफ किया कि यह दावा पूरी तरह फर्जी है।


PIB ने लिखा, “500 रुपये के नोटों को बंद करने को लेकर सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं, वे गलत और भ्रामक हैं। रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है।”


इसका मतलब साफ है, ₹500 के नोट अभी भी पूरी तरह वैध (Legal Tender) हैं और इनका इस्तेमाल पहले की तरह किया जा सकता है।


RBI की ओर से भी नहीं आई कोई जानकारी


फिलहाल भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से भी ₹500 के नोटों को बंद करने को लेकर कोई ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं आया है।


RBI ने पिछले साल ₹2000 के नोटों को सर्कुलेशन से वापस जरूर लिया था, लेकिन उन्होंने ये भी साफ किया था कि वो नोट लीगल टेंडर बने रहेंगे यानी आप उन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। ₹500 के नोट को लेकर ऐसा कोई फैसला अभी तक नहीं लिया गया है।


क्यों फैली अफवाह?


दरअसल, जब RBI ने ₹2000 के नोटों को वापस लेने की घोषणा की, तब से ही लोग कयास लगाने लगे कि कहीं ₹500 के नोट भी न बंद कर दिए जाएं।


इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मनगढ़ंत मैसेज वायरल हो गया जिसमें फेक तारीखें, नियम और आदेश लिख दिए गए।


लोगों की चिंता इसलिए भी बढ़ी क्योंकि नोटबंदी का अनुभव अब भी बहुत से लोगों को याद है।


लेकिन PIB की ओर से आए क्लियर स्टेटमेंट के बाद यह बात एकदम साफ हो गई है कि फिलहाल ₹500 के नोट को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है।


ऐसे मैसेज से कैसे बचें?


PIB की फैक्ट चेक टीम ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की किसी भी जानकारी को सच मानने से पहले सरकारी वेबसाइट्स या विश्वसनीय न्यूज़ स्रोत से उसकी पुष्टि करें।


अगर आपको कोई मैसेज संदिग्ध लगता है तो उसे तुरंत PIB Fact Check को भेजें। फेक न्यूज़ और अफवाहों को फैलने से रोकना हम सबकी ज़िम्मेदारी है।


तो क्या ₹500 के नोट पूरी तरह वैध हैं?


अभी के लिए आप अपने ₹500 के नोट बेफिक्र होकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ना तो ये बंद हो रहे हैं, और ना ही ATM से हटाए जा रहे हैं।


वायरल मैसेज भले ही डराने वाला हो, लेकिन असलियत यही है कि सरकार ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।


आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.