रणवीर से पहले अजय देवगन ही बन चुके हैं ‘शक्तिमान’, और मुकेश खन्ना भी थे साथ

  • Category:

    सामान्य ज्ञान

  • Subcategory:

    General Knowledge Blogs

रणवीर सिंह वाले 'शक्तिमान' पर चाहे जितना हल्ला मच रहा हो, असली 'शक्तिमान' तो अजय देवगन 1993 में ही बना चुके थे, और इस फिल्म में मुकेश खन्ना भी थे, लेकिन मामला थोड़ा अलग था।

90s के बच्चों के लिए मुकेश खन्ना का ‘शक्तिमान’ टीवी पर सुपरहीरो नहीं, इमोशन था। घूमती-फिरती धारा, गीता का ज्ञान और ‘गंगाधर ही शक्तिमान है’ वाली ट्विस्ट, सब कुछ आइकॉनिक बन चुका था।

अब जब फिल्म वर्जन की बात हो रही है, तो रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है, लेकिन मुकेश खन्ना खुद इस आइडिया को लेकर कन्फ्यूज हैं।

उन्होंने कहा, रणवीर अच्छा एक्टर है, लेकिन ‘शक्तिमान’ बनने के लिए और कुछ खास चाहिए। खैर, इन सब चर्चाओं के बीच एक नाम पीछे छूट रहा है, अजय देवगन।

साल 1993 में आई थी अजय देवगन की 'शक्तिमान', हां, नाम वही था लेकिन सुपरपावर वाला चक्कर नहीं था।

अजय देवगन उस दौर में अपने स्टंट्स और सीरियस एक्सप्रेशन के लिए जाने जाते थे। 'फूल और कांटे' के डेब्यू के 2 साल बाद ही उन्होंने 'शक्तिमान' नाम की फिल्म की।

इस फिल्म में ना तो कोई घूमता हुआ लोटस था, ना कोई उड़ने वाला हीरो, बस एक सिंपल ड्रामा फिल्म थी, जिसमें अजय ने ‘अमर’ नाम का किरदार निभाया और उनके अपोजिट थीं करिश्मा कपूर।

अब यहां ट्विस्ट सुनिए, इस फिल्म में मुकेश खन्ना भी थे! यानी, टीवी वाले ‘शक्तिमान’ भी इस फिल्म के हिस्से थे, लेकिन नाम था ‘दिलेर’। समझिए, एक फिल्म में दो-दो शक्तिमान, एक नाम वाला, एक असली वाला।


फिल्म का बजट और बॉक्स ऑफिस हाल, एवरेज निकली बात

इस फिल्म को डायरेक्ट किया था के.सी. बोकाडिया ने और प्रोड्यूसर थे सुरेश बोकाडिया।

खर्च हुआ था करीब ढाई करोड़ रुपये, और भारत में फिल्म ने 3.20 करोड़ कमाए, वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा करीब 4.5 करोड़ तक। यानि फिल्म सुपरहिट नहीं थी, लेकिन डूब भी नहीं गई, कुल मिलाकर एवरेज रही।

फिल्म की स्टारकास्ट भी उस टाइम के हिसाब से तगड़ी थी, कुलभूषण खरबंदा, गुलशन ग्रोवर, टीकू तल्सानिया, महावीर शाह जैसे मंझे हुए एक्टर साथ में थे।

तो अब सवाल ये उठता है, क्या रणवीर वाला ‘शक्तिमान’ असली होगा या सिर्फ नाम का?

क्योंकि जब एक बार 'शक्तिमान' नाम की फिल्म बन चुकी है, वो भी अजय देवगन और मुकेश खन्ना के साथ, तो अब नया वर्जन लाने के लिए कुछ हटके करना होगा।

रणवीर अगर इस रोल में उतरते हैं, तो उनसे उम्मीद तो सुपरहिरो जैसी ही होगी, उड़ने वाला, चमकने वाला, दुनिया बचाने वाला। लेकिन मुकेश खन्ना को लगता है कि ये रोल हर किसी के बस की बात नहीं।

शक्तिमान बनना आसान नहीं, चाहे नाम रख लो या केप पहन लो, बात असली किरदार में होती है।

अजय देवगन 30 साल पहले ‘शक्तिमान’ नाम वाली फिल्म कर चुके हैं, वो अलग बात है कि उसमें कोई चमत्कार नहीं था।

खैर, फिलहाल तो अब बारी है रणवीर सिंह की, और देखने वाली बात ये होगी कि वो सिर्फ नाम लेकर आएंगे या वाकई असली ‘सुपरहीरो’ वाली एंट्री करेंगे।

आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।

Comments (0)