गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति में केवल धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि हर उस व्यक्ति के लिए खास अवसर है, जो मानता है कि किसी गुरु ने उसकी जिंदगी को एक सही दिशा दी है।ये दिन केवल किताबों या स्कूल-कॉलेज तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में सीख और मार्गदर्शन देने वाले हर उस व्यक्ति के लिए सम्मान और आभार प्रकट करने का दिन है।गुरु पूर्णिमा 2025 में 10 जुलाई को पड़ रही है, और इस दिन का संबंध वेदव्यास जी से भी है, जिन्हें सभी वेदों, पुराणों और महाकाव्यों का रचयिता माना जाता है। इस दिन उन्हें गुरु के रूप में याद करते हैं और उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हैं।गुरु शब्द का मतलब होता है, 'अंधकार को दूर करने वाला'। वैदिक काल से भारत में गुरु-शिष्य परंपरा का महत्व रहा है।चाहे वो भगवान कृष्ण और अर्जुन का संवाद हो या चाणक्य और चंद्रगुप्त मौर्य का संबंध, गुरु हमेशा से जीवन के पथ-प्रदर्शक रहे हैं।गुरु को ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान माना जाता है, जो सृजन, पालन और संहार, तीनों की भूमिका निभाते हैं।एक अच्छा गुरु आपको नई सोच देता है, गलतियों से उबारता है और जिंदगी में आने वाली अंधेरी राहों में रोशनी की किरण बनकर मार्ग दिखाता है।इस गुरु पूर्णिमा पर आप भी उन सभी व्यक्तियों को धन्यवाद कह सकते हैं जिन्होंने आपको किसी न किसी मोड़ पर प्रेरित किया, कुछ नया सिखाया या सही रास्ता दिखाया।इस खास मौके पर अपने गुरु को भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश:“गुरु वह दीपक हैं जो अज्ञान को दूर करके फैलाते हैं जीवन में प्रकाश। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं!”“गुरु का होना जैसे जीवन में सूर्य…ताप तो मिलता है, लेकिन जिंदगी उजाले से भर जाती है। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”“गुरु गोविंद दोऊ खड़े, काके लागूं पाय। बलिहारी गुरु आपने, गोविंद दियो बताय।”“गुरु के बिना जीवन रहता है दिशाहीन। उनकी कृपा से ही जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं। शुभ गुरु पूर्णिमा!”“नमन उन सभी गुरुओं को, जिन्होंने मुझे ज्ञान के साथ ही जीवन का सही मतलब सिखाया। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”“आपने मुझे हर दिन निखारा है, मुझे जीवन का सही उद्देश्य पता चला ये आपकी ही है कृपा। हैप्पी गुरु पूर्णिमा!”“अंधकार में भटके मेरे मन को आपने ही दीपक बनकर मार्ग दिखाया है। गुरु पूर्णिमा पर आपको नमन!”“प्रेरणा स्रोत हैं आप, जीवन के दीपक की ज्योति हैं आप। गुरु पूर्णिमा पर आपको कोटि-कोटि प्रणाम!”“गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर सभी गुरुओं को दिल से नमन, जिन्होंने दी समाज को नई दिशा। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”“गुरु की डांट भी देती है सीख…जो दिखाती है जीवन की सही राह। गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं!”“गुरु वह हैं जो बिना शोर किए जीवन में बदलाव ले आते हैं। उन्हें कोटि-कोटि नमन। शुभ गुरु पूर्णिमा!”इस दिन को आप एक मैसेज, कार्ड, सोशल मीडिया पोस्ट या कॉल के ज़रिए अपने गुरु को खास बना सकते हैं। जरूरी नहीं कि सिर्फ स्कूल या कॉलेज के टीचर को ही यह संदेश भेजें।आपके जीवन के पहले गुरु, माता-पिता, कोई बड़ा भाई या बहन, वह दोस्त जिसने आपको कभी बुरे वक्त में राह दिखाई, सभी के लिए यह दिन समर्पित किया जा सकता है।गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि जीवन के उन पलों की याद है जब किसी ने आपको गिरने से पहले संभाला, और अंधेरे में आपको रोशनी दिखाई।ये मौका है उन सभी गुरुओं को दिल से धन्यवाद कहने का, जिन्होंने आपके व्यक्तित्व को निखारा और आपको बेहतर इंसान बनाया।इस गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु को याद कीजिए, धन्यवाद दीजिए और जीवन में जो भी उन्होंने सिखाया है, उसे गर्व से अपनाइए। यही एक सच्चे शिष्य की ओर से सबसे सुंदर श्रद्धांजलि होगी।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
बिहार चुनाव 2025: महिलाओं की भूमिका, नीतीश, कांग्रेस और जन सुराज की योजनाओं का तुलनात्मक विश्लेषण Sep 26, 2025 Read More