1 अगस्त 2025 से देशभर में आपकी जेब और रोज की ज़िंदगी से जुड़े कई अहम नियम बदलने वाले हैं। डिजिटल पेमेंट से लेकर गैस सिलेंडर और हवाई टिकट तक, कई मोर्चों पर नया सिस्टम लागू होने जा रहा है। ये फैसले सीधा आपकी कमाई, खर्च और सहूलियतों को प्रभावित करेंगे।दरअसल, ये बदलाव नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), तेल कंपनियों और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से लागू किए जा रहे हैं।इनका मकसद ट्रांजेक्शन सिस्टम को ज्यादा तेज और सुरक्षित बनाना, और आर्थिक अनुशासन को सख्ती से लागू करना है।UPI यूज़ करने वालों के लिए नए नियम, लिमिट पर कड़ा कंट्रोलNPCI ने UPI से पेमेंट करने वालों के लिए 1 अगस्त से कुछ सख्त नियम लागू करने का फैसला किया है।गौर करने वाली बात ये है कि अब एक दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक किया जा सकेगा।इसके अलावा, किसी एक ऐप पर एक ही नंबर से जुड़े बैंक खाते को दिन में सिर्फ 25 बार तक ही देखा जा सकेगा।वहीं, AutoPay ट्रांजेक्शन अब दिन के सिर्फ तीन वक्त ही प्रोसेस किए जाएंगे, सुबह 10 बजे से पहले, दोपहर 1 से 5 बजे के बीच और रात 9:30 बजे के बाद।NPCI का कहना है कि इन बदलावों से सिस्टम पर फालतू लोड कम होगा और धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आ सकती है।SBI कार्ड से जुड़े फायदे होंगे कम, फ्री बीमा बंद होगाबात करें SBI क्रेडिट कार्ड यूज़ करने वालों की तो अगस्त से उन्हें एक बड़ा झटका लग सकता है।SBI ने कई को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर बंद करने का ऐलान किया है।पहले इन कार्ड्स पर ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का फ्री कवर मिलता था। लेकिन अब ये सुविधा हटा दी जाएगी।ये बदलाव खासकर SBI-UCO बैंक, सेंट्रल बैंक, करूर वैश्य बैंक और बाकी साझेदार बैंकों के कार्ड यूज़र्स पर लागू होगा।इसका मतलब ये है कि अब कार्डधारकों को अलग से इंश्योरेंस खरीदने की ज़रूरत पड़ सकती है, खासतौर पर ट्रैवल करने वालों के लिए।LPG, CNG और PNG के दाम में बदलाव संभव, राहत या बोझ?हर महीने की तरह इस बार भी 1 अगस्त को घरेलू और कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में फेरबदल हो सकता है।पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर ₹60 सस्ता हुआ था, लेकिन घरेलू गैस के दाम जस के तस रहे।इस बार उम्मीद है कि आम लोगों को कुछ राहत मिल सकती है क्योंकि महंगाई लगातार लोगों की कमर तोड़ रही है।इसके अलावा, CNG और PNG की कीमतें भी बदली जा सकती हैं। अप्रैल के बाद से अब तक इनमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।मुंबई में अभी CNG ₹79.50 प्रति किलो और PNG ₹49 प्रति यूनिट बिक रही है। अब देखना होगा कि अगस्त में क्या फैसला होता है।हवाई सफर महंगा हो सकता है, ATF के रेट तय करेंगे किरायाएयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) यानी विमान ईंधन की कीमतें भी हर महीने की पहली तारीख को बदली जाती हैं।अगर अगस्त में ATF महंगा हुआ तो हवाई किरायों में सीधा इज़ाफा देखा जा सकता है। वहीं, रेट कम हुए तो यात्रियों को राहत मिल सकती है।इसके अलावा, 1 अगस्त को RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक शुरू हो रही है, जो 6 अगस्त तक चलेगी।इस बैठक में RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा की अगुवाई में ब्याज दरों पर फैसला लिया जाएगा।अगर दरें बढ़ती हैं तो होम लोन, कार लोन और EMI महंगे हो सकते हैं। वहीं, कटौती होने पर लोगों को कुछ राहत भी मिल सकती है।नतीजा ये है कि 1 अगस्त से लागू हो रहे ये सभी बदलाव हर आम आदमी की जेब, खर्च और रोज की ज़िंदगी को सीधे तौर पर छूते हैं।और ऐसे में वक्त रहते इनके बारे में जानना और खुद को इसके लिए तैयार करना बेहद ज़रूरी है।बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment