CM योगी ने अयोध्या में दिखाई हरी झंडी: सड़कों के लिए 2451 करोड़ रुपये की बड़ी योजना

अयोध्या में सड़कें और रास्ते अब और अच्छे और चौड़े बनाए जाएंगे। दरअसल, यहां के लोगों और आने वाले यात्रियों को बेहतर सफर देने के लिए करीब 2451.85 करोड़ रुपये की योजनाओं को मंजूरी दी गई है।


ये फैसला 26 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अयोध्या और देवीपाटन मंडल के विधायकों के साथ हुई अहम बैठक में लिया गया।


कई बड़ी सड़कों का होगा चौड़ीकरण और नई सड़कें भी बनेंगी


साथ ही, इन कामों में कुछ पुरानी सड़कों को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा, वहीं कुछ जगहों पर नई सड़कें भी बनाई जाएंगी।


गौर करने वाली बात ये है कि, टेढ़ी बाजार-अशर्फी भवन-पोस्ट ऑफिस रोड को 124.09 करोड़ रुपये और रानोपाली-विद्याकुंड-दर्शन नगर-भरतकुंड रोड को 1156 करोड़ रुपये खर्च करके बेहतर बनाया जाएगा।


रेलवे ओवरब्रिज और पहुंच मार्ग का भी होगा काम


वहीं, अयोध्या कैंट जैसे इलाकों में भी कई रास्तों को चौड़ा किया जाएगा और रेलवे लाइन के ऊपर नए पुल (ओवरब्रिज) भी बनाए जाएंगे ताकि ट्रैफिक में दिक्कत ना हो।


पुराने सरयू पुल के पास एक नया पुल भी बनाया जाएगा, जिसके लिए 273 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।


ग्रामीण इलाकों को भी जोड़ा जाएगा अच्छे रास्तों से


फिलहाल, गांव और छोटे इलाकों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। गांवों में 10 नई सड़कों को बनाने की प्लानिंग है ताकि हर जगह से अयोध्या तक आना-जाना आसान हो सके।


इसके अलावा, अयोध्या शहर के अंदर नगर निगम और नगर पंचायतों के इलाके में चल रही योजनाओं में स्थानीय नेताओं की भी राय ली जाएगी।


मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश


आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को साफ कहा है कि हर वार्ड और ब्लॉक में चल रही योजनाओं की सही निगरानी होनी चाहिए और स्थानीय विधायक जो कहें, उसे नजरअंदाज ना किया जाए।


इसके अलावा, सभी जिले के मुख्य ऑफिस को फोरलेन सड़कों से और सभी ब्लॉक ऑफिस को दो लेन की सड़कों से जोड़ा जाए, इसके लिए काम तुरंत शुरू हो।


अयोध्या को मिलेगी नई रफ्तार और सुविधाएं


कहना गलत नहीं होगा कि, ये सभी प्रोजेक्ट अयोध्या को एक नया रूप देने वाले हैं। इससे ना सिर्फ ट्रैफिक आसान होगा बल्कि श्रद्धालुओं को भी आने-जाने में राहत मिलेगी।


विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने बताया कि इन कामों से अयोध्या का हर इलाका जुड़ जाएगा और हर गली-मोहल्ले में विकास पहुंचेगा।


बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।


Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.