उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया। बिहार के बेगूसराय से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर यात्री बस में भीषण आग लग गई।इस दुर्घटना में 5 यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि कई लोगों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। मृतकों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं।यह हादसा सुबह करीब 5 बजे के आस-पास, लखनऊ आउटर रिंग रोड (किसान पथ) पर हुआ, जब बस मोहनलालगंज थाना क्षेत्र से गुजर रही थी। उस वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे।तेज आग और बंद खिड़कियां बनीं कालप्रत्यक्षदर्शियों और बचावकर्मियों के मुताबिक, बस में पर्दे लगे होने की वजह से आग तेजी से फैली।आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई और कुछ यात्री नींद में ही आग की लपटों में घिर गए।बस के निचले हिस्से से आग शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में पूरे वाहन ने आग पकड़ ली।बस नंबर UP17AT6372 बुधवार को दोपहर 12:30 बजे बेगूसराय से रवाना हुई थी और रात 12 बजे गोरखपुर में कुछ और सवारियां चढ़ी थीं। घटना के वक्त बस लखनऊ से होकर दिल्ली की ओर जा रही थी।दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत से बुझाई आगहादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची।मोहनलालगंज और PGI थानों की पुलिस भी तुरंत वहां पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।मारे गए लोगों की पहचानपुलिस ने बताया कि अब तक जिन 5 मृतकों की पुष्टि हुई है, वे निम्नलिखित हैं:लख्खी देवी (55 वर्ष), पत्नी अशोक मेहतासोनी कुमारी (26 वर्ष), पुत्री अशोक महतोदेवराज (3 वर्ष), पुत्र रामलालसाक्षी कुमारी (2 वर्ष), पुत्री रामलालएक मृतक की अब तक पहचान नहीं हो पाई हैसभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पहचान की प्रक्रिया जारी है।सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है।मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को तत्काल राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।योगी ने यह भी आदेश दिए कि सभी घायलों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए और उनके परिवारजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। साथ ही हादसे के कारणों की जांच के भी आदेश दिए गए हैं।प्रारंभिक कारणों की जांच जारीफिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया जा रहा है।हालांकि, पुलिस और दमकल विभाग की टीमें तकनीकी जांच में जुटी हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हादसा मानवीय लापरवाही थी या बस की तकनीकी खामी।60 लोगों में से कई की जान छलांग लगाकर बचीइस भयावह हादसे में कई लोगों की जान बस की खिड़कियों से कूदकर बची। कुछ यात्रियों को मामूली झुलसने की शिकायत है, जिन्हें PGI लखनऊ और अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।प्रशासन उन सभी का रिकॉर्ड बना रहा है ताकि कोई लापता यात्री छूट न जाए।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment
जापान यात्रा पर पीएम मोदी: हिंद-प्रशांत में शांति और साझेदारी को मिलेगा नया आयाम Aug 26, 2025 Read More
आरएसएस गीत विवाद पर डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का माफीनामा, बोले – “मैं जन्मजात कांग्रेसी हूं” Aug 26, 2025 Read More