मेरठ सौरभ हत्याकांड: जेल में मुस्कान रस्तोगी की प्रेग्नेंसी से उठा नया सवाल

  • Category:

    उत्तर प्रदेश

  • Subcategory:

    Uttar Pradesh News Updates

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल में बंद मुस्कान ने हाल ही में कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर व्रत रखा और साथी महिला बंदियों से कहा

"श्रीकृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। मैं भी सजा काट रही हूं और मेरी कोख में बच्चा पल रहा है। अब मैं भी श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती हूं।"

 इस बयान के बाद एक नया सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर मुस्कान के गर्भ में पल रहा बच्चा किसका हैपति सौरभ का या फिर उसके बॉयफ्रेंड साहिल का?

 गर्भवती होने का खुलासा

 27 अगस्त को कराए गए अल्ट्रासाउंड में खुलासा हुआ कि मुस्कान लगभग 26 हफ्ते की गर्भवती है। डॉक्टरों का कहना है कि प्रेग्नेंसी की तारीख में एक हफ्ते तक का अंतर सकता है। अगर समयरेखा देखी जाए तो यह वही दौर है, जब सौरभ फरवरी के आखिर में लंदन से मेरठ आया था।

 सौरभ ने उस दौरान परिवार के साथ बेटी पीहू का जन्मदिन और पत्नी मुस्कान का जन्मदिन मनाया था। यानी यह संभावना है कि बच्चा सौरभ का हो। लेकिन दूसरी ओर, उसी समय मुस्कान का साहिल से भी लगातार संपर्क था और 3 मार्च को सौरभ की हत्या के बाद वह 17 मार्च तक साहिल के साथ रही। दोनों ने शिमला जाकर शादी तक कर ली थी और 15 दिन का हनीमून भी मनाया था। इस वजह से शक की सुई साहिल की ओर भी जाती है।

 परिवार की मांग—DNA टेस्ट

 सौरभ के परिवार का कहना है कि पुलिस को कानूनी प्रक्रिया के तहत बच्चे का DNA टेस्ट कराना चाहिए, ताकि सच्चाई सामने सके। परिवार का दावा है कि अगर बच्चा सौरभ का निकला तो वे उसकी परवरिश करने को तैयार हैं।

 कोर्ट ट्रायल और गवाहियों की प्रक्रिया

 इस पूरे केस में 4 जुलाई से कोर्ट में ट्रायल चल रहा है। अब तक 24 सुनवाई हो चुकी हैं और कई अहम गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। सबसे पहले सौरभ के बड़े भाई राहुल ने गवाही दी, जिनसे लगातार 10 तारीखों पर सवाल-जवाब हुए। इसके बाद मां रेणु देवी की गवाही हुई।

 अब तक 6 गवाहों के बयान पूरे हो चुके हैं, जबकि 7वें गवाह सीमेंट विक्रेता आशु उर्फ अक्षय के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं। क्रॉस एग्जामिनेशन अभी बाकी है। इस केस में कुल 34 गवाह हैं, जिनमें होटल स्टाफ, टैक्सी ड्राइवर, मजदूर और डॉक्टर शामिल हैं।

 कानूनी लड़ाई

 मुस्कान और साहिल ने जेल में रहते हुए सरकारी वकील देने की अपील की थी। उनकी पैरवी के लिए अब सीनियर लॉयर रेखा जैन अदालत में खड़ी हैं। इसके विपरीत, सौरभ का परिवार निजी स्तर पर सीनियर एडवोकेट विजय बहादुर सिंह को केस सौंप चुका है। उधर, सरकारी पक्ष की ओर से DGC केके चौबे मुकदमे को संभाल रहे हैं।

 सवाल बरकरार

 मुस्कान और साहिल दोनों फिलहाल जेल में हैं और केस का ट्रायल जारी है। लेकिन मुस्कान के गर्भ में पल रहे बच्चे को लेकर उठ रहे सवाल ने इस केस को और पेचीदा बना दिया है। क्या यह बच्चा सौरभ का होगा या साहिल का? इसका जवाब केवल DNA टेस्ट ही दे सकता है।

 

Comments (0)