हमेशा अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी नेता संगीत सोम ने पश्चिमी यूपी में मुस्लिम आबादी को लेकर एक बड़ा और विवादित दावा किया है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी यूपी के कई जिले अब मिनी पाकिस्तान नहीं, बल्कि पूरी तरह से पाकिस्तान बन चुके हैं। सोम ने कहा, "एक-एक जिले में 40%, 45%, 50%, 55% एक वर्ग के लोग हो गए हैं।" उन्होंने देश के बंटवारे का जिक्र करते हुए कहा कि यह धार्मिक आधार पर हुआ था और इसे ध्यान में रखा जाना चाहिए।बयान पर मचा सियासी घमासानसंगीत सोम के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में तूफान आ गया है। विपक्षी दलों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। समाजवादी पार्टी (SP): सपा के एक विधायक ने पलटवार करते हुए कहा कि संगीत सोम को अब योगी सरकार में कोई पूछ नहीं रहा है, इसलिए वह ऐसे बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान किसी के रहम-ओ-करम पर नहीं हैं और हिंदुस्तान में उनकी आबादी पाकिस्तान से भी ज़्यादा है। कांग्रेस: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह देश नफरत से नहीं, बल्कि मोहब्बत से चलेगा। उन्होंने कहा कि संगीत सोम का अपना एजेंडा है और उनके ऐसे बोलने से देश पर कोई फर्क नहीं पड़ता। मुस्लिम धर्मगुरुओं का पलटवारसंगीत सोम के बयान पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि आबादी अल्लाह की देन है और हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने से किसने रोका है? उन्होंने इसे अल्लाह की नेमत बताया और कहा कि संगीत सोम को भी किसने मना किया है कि वह ज्यादा बच्चे पैदा न करें।क्यों दिया गया ऐसा बयान?संगीत सोम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक अलग राज्य बनाने की मांग भी चर्चा में है। उनके इस बयान को क्षेत्र की जनसांख्यिकी और राजनीति को लेकर एक संवेदनशील बहस छेड़ने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सोम ने इस तरह का कोई विवादित बयान दिया हो, लेकिन इस बार उनके शब्दों ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। Comments (0) Post Comment