उत्तर प्रदेश के आईटीआई संस्थानों में एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। यूपी आईटीआई एडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 12 मई 2025 से शुरू हो चुकी है।इच्छुक छात्र 5 जून 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑफिशियल पोर्टल scvtup.in/scvt2025 के माध्यम से किया जाएगा।जो भी छात्र सरकारी या निजी ITI कॉलेजों में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए यह सुनहरा मौका है।फॉर्म भरते समय सभी जरूरी डिटेल्स सावधानी से भरें और शुल्क का भुगतान करना न भूलें, वरना फॉर्म स्वतः रद्द कर दिया जाएगा।कौन कर सकता है आवेदन?शैक्षणिक योग्यता: उम्मीदवार ने 8वीं या 10वीं पास कर रखी हो (मान्यता प्राप्त संस्थान से)।आयु सीमा: न्यूनतम आयु 14 वर्ष, यानी जन्म 31 जुलाई 2011 से पहले हुआ हो।आरक्षण: न्यूनतम आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी, सभी के लिए यही सीमा लागू है।कैसे करें आवेदन?छात्र बिना किसी साइबर कैफे की मदद के खुद ही आवेदन कर सकते हैं। इससे अतिरिक्त खर्च भी बचेगा। स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस नीचे दिया गया है:ऑफिशियल वेबसाइट scvtup.in/scvt2025 पर जाएं।होमपेज पर “ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर क्लिक करें।मांगी गई डिटेल्स भरें और पंजीकरण पूरा करें।रजिस्ट्रेशन के बाद “अपूर्ण आवेदन पत्र को पूर्ण करें” लिंक पर जाकर शेष विवरण भरें।आवेदन शुल्क ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।अंत में एक प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।एप्लीकेशन फीस कितनी है?जनरल/OBC: ₹250SC/ST: ₹150शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग से किया जा सकता है। बिना शुल्क जमा किए फॉर्म रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।कब है लास्ट डेट?5 जून 2025 है अंतिम तारीख। आखिरी दिन की भीड़ से बचें और समय रहते फॉर्म भर लें।क्या फायदा देगा ITI कोर्स?ITI कोर्स करने के बाद छात्र विभिन्न तकनीकी क्षेत्रों में नौकरी या स्वरोजगार शुरू कर सकते हैं। सरकारी और प्राइवेट दोनों सेक्टर में ITI डिप्लोमा धारकों की डिमांड लगातार बनी हुई है।आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ। Comments (0) Post Comment