15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट, बाइट मार्क्स देख कांप गए मां-बाप

नोएडा में डेकेयर का खौफनाक सच

नोएडा सेक्टर-137 स्थित पारस टिएरिया रेज़िडेंशियल कॉम्प्लेक्स के डेकेयर में 15 महीने की बच्ची के साथ हुई अमानवीय घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। बच्ची के मां-बाप ने तब कार्रवाई की जब उन्होंने बच्ची की जांघों पर बाइट मार्क्स देखे और डॉक्टर से पता चला कि ये इंसानी काटने के निशान हैं।

जब CCTV फुटेज चेक की गई तो सामने आया कि डेकेयर की एक महिला अटेंडेंट बच्ची के चेहरे पर थप्पड़ मारती है और उसे ज़मीन पर गिरा देती है। फुटेज में मासूम को जोर-जोर से रोते भी देखा गया।

मां-बाप का दर्द और पुलिस की कार्रवाई

बच्ची के पिता संदीप के मुताबिक, उन्होंने 21 मई से रोज़ाना 2 घंटे के लिए बच्ची को डेकेयर में छोड़ना शुरू किया था। उन्हें बताया गया था कि तीन टीचर बच्चों की देखभाल करेंगी, लेकिन वास्तविकता में बच्ची एक अटेंडेंट के पास थी।

4 अगस्त को जब बाइट मार्क्स दिखे, तो पहले उन्होंने इसे एलर्जी समझा। बाद में टीचर्स ने भी इस ओर ध्यान दिलाया और डॉक्टर से परामर्श के बाद सच्चाई सामने आई। पुलिस ने FIR दर्ज कर अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया

  • Share:

Comments (0)

Related to this topic:

No related posts found.