उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का निक्की भाटी केस इन दिनों सुर्खियों में है। इस वारदात ने न सिर्फ इलाके बल्कि पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। निक्की की मौत के मामले में उसके पति विपिन भाटी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच में दहेज विवाद का पहलू सामने आया है। वहीं, सोशल मीडिया पर निक्की की बहन कंचन लगातार न्याय की मांग कर रही है। इसी बीच निक्की की भाभी मीनाक्षी भाटी का कैमरे पर आया बयान पूरे मामले को एक नया मोड़ देता है। मीनाक्षी का बयान निक्की की मौत को लेकर एक तरफ जहां आरोप लग रहे हैं कि उसके पति विपिन ने ससुराल वालों के साथ मिलकर उसे जिंदा जला दिया, वहीं मीनाक्षी ने इस दावे से असहमति जताई। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि विपिन ने निक्की की हत्या की है। वह उससे बेहद प्यार करता था। उसने अपने हाथ पर निक्की का नाम भी गुदवाया था और ससुराल में सब उसे प्यार से ‘विपु’ कहकर बुलाते थे।” मीनाक्षी का कहना है कि असली जिम्मेदार कोई और हो सकते हैं, लेकिन सच सामने लाना जांच एजेंसियों का काम है। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी लड़की के साथ इस तरह का दर्दनाक हादसा किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होना चाहिए। दहेज की मार और टूटा रिश्ता बता दें, मीनाक्षी ने अपने निजी जीवन के दर्दनाक किस्से भी साझा किए। उन्होंने बताया कि उनकी शादी 2016 में निक्की के भाई रोहित भाटी से हुई थी। शादी के समय उनके पिता ने दहेज में सियाज कार, 20-30 तोला सोना और अन्य सामान दिया था। इसके बावजूद ससुराल वालों की मांगें खत्म नहीं हुईं। कार को लेकर विवाद हुआ और उनसे कहा गया कि नई गाड़ी लेकर आओ। शादी के बाद उन्हें बार-बार मायके भेज दिया गया। मीनाक्षी ने बताया कि रोहित और उसकी मां ने कई बार उनके साथ मारपीट की। यहां तक कि निक्की और कंचन भी इस व्यवहार में शामिल रहीं। वे कहती थीं कि “भाई को छोड़ दो, हम उसकी दूसरी शादी करा देंगे।” दहेज प्रताड़ना का केस जिसके बाद 2020 में उन्होंने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया, लेकिन पंचायत के दबाव में समझौता कर लिया। थोड़े समय के लिए सब ठीक हुआ, लेकिन उसके बाद फिर से अत्याचार शुरू हो गया। अंततः उन्हें मायके में आना पड़ा। वही मीनाक्षी अपने पिता को याद करते हुए भावुक हो गईं। उन्होंने कहा कि पिता ने अपनी पूरी कमाई उनकी शादी में लगा दी थी। लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ अपमान और यातना मिली। “सोचिए उस पिता पर क्या गुजरी होगी जिसकी बेटी शादी के बाद बार-बार मायके लौट आती थी, और हर बार घायल होकर आती थी। उनके लिए यह असहनीय था।” बता दें, 2020 में उनके पिता का निधन हो गया और मीनाक्षी का सहारा भी टूट गया। उनका कहना है कि पिता के रहते जब भी विवाद होता, तो वह लाखों रुपये देकर मामला शांत कर देते। लेकिन पिता के जाने के बाद हालात और बिगड़ गए। ससुराल पर गंभीर आरोप मीनाक्षी ने अपने ससुराल पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि उनके साथ हमेशा बुरा व्यवहार हुआ। फोन रखने की इजाजत नहीं थी, सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक थी। वहीं, निक्की को मोबाइल और ब्यूटी पार्लर जैसी सुविधाएं दी जाती थीं। यह भेदभाव उन्हें बेहद चुभता था। उन्होंने निक्की की मौत को लेकर रोहित और उसकी मां पर सीधे-सीधे उंगली उठाई। उनका कहना है कि अगर परिवार ने निक्की को समझाया होता तो यह नौबत नहीं आती। मामला किस दिशा में जाएगा? बहरहाल, निक्की भाटी हत्याकांड ने दहेज प्रथा, पारिवारिक कलह और रिश्तों की सच्चाई को उजागर कर दिया है। एक तरफ निक्की की बहन कंचन लगातार सोशल मीडिया पर न्याय की गुहार लगा रही हैं, वहीं भाभी मीनाक्षी का बयान इस मामले को और उलझा देता है। विपिन की गिरफ्तारी हो चुकी है और पुलिस जांच जारी है। अब देखना होगा कि अदालत और जांच एजेंसियां किस नतीजे पर पहुंचती हैं। लेकिन इतना तय है कि इस दर्दनाक घटना ने समाज को झकझोर दिया है और एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है – आखिर कब तक बेटियां दहेज और घरेलू कलह की बलि चढ़ती रहेंगी? Comments (0) Post Comment
निक्की भाटी हत्याकांड: पति विपिन की गिरफ्तारी के बीच नया वीडियो वायरल, पड़ोसियों ने बताया आत्महत्या Aug 26, 2025
नोएडा: फर्जी वीडियो में आइसक्रीम विक्रेता को 1.8 करोड़ पैकेज का दावा, IIMT की शिकायत पर यूट्यूबर गिरफ्तार Aug 22, 2025