उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 44 में रहने वाली महिला पूजा चौहान के साथ एक बड़े अंतरराष्ट्रीय कंपनी का झांसा देकर 10 लाख 80 हजार रुपये की ठगी हुई। पीड़िता ने बताया कि उसे पहले नौकरी का ऑफर दिया गया, लेकिन इंटरव्यू के बाद नौकरी नहीं मिली। जालसाजों ने उसे पांच महीने तक बातों में उलझाए रखा और बताया कि उनकी कंपनी बॉलिवुड सितारों के साथ काम करती है। झांसे में कैसे आई पीड़िता पूजा चौहान ने पुलिस को बताया कि जनवरी में उनकी नौकरी चली गई थी। उन्होंने कई ऑनलाइन जॉब पोर्टल्स पर अपना रिज्यूमे डाला था। फरवरी में सीआईपीएल (CIPEL) कंपनी के कर्मचारी कार्तिकेय ने उन्हें फोन कर नौकरी का ऑफर दिया। इसके बाद पूजा को सेक्टर 19 स्थित ऑफिस में इंटरव्यू के लिए बुलाया गया। वहाँ उनकी मुलाकात मंजीत अहलावत, सुदीप और आयुषी से हुई। किसी वजह से उनकी नौकरी नहीं लगी, लेकिन मंजीत ने उन्हें भविष्य में नौकरी दिलाने का वादा किया और साथ ही खुद थाईलैंड जाकर बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम से मिलने की बात बताई। डिस्ट्रिब्यूटर बनने के नाम पर ठगी जालसाजों ने पूजा को डिस्ट्रिब्यूटर बनाने का झांसा दिया। इस प्रक्रिया में पहले 60 हजार रुपये लिए गए और बाद में कई किश्तों में कुल 10 लाख 80 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। पीड़िता ने जब पैसे वापस मांगे तो मंजीत ने उसे सिर्फ 40 हजार रुपये लौटाए और बाकी रकम की मांग करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार, जालसाजों ने उसे यह विश्वास दिलाया कि वह बॉलीवुड के बड़े सितारों के साथ काम कर रही है, जिससे पूजा ने बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी। पुलिस और कोर्ट की कार्रवाई ठगी का पता चलते ही पूजा चौहान ने पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई सुनवाई नहीं मिली। अधिकारी भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाए। अंततः पीड़िता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया और खातों की पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस अब जांच कर रही है और खातों के जरिए ठगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। सावधानी और जांच-पड़ताल यह मामला दर्शाता है कि कैसे लोग नौकरी और बड़े अवसरों के लालच में आकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। इंटरनेशनल कंपनी और बॉलीवुड सितारों के नाम का झांसा देकर जालसाज आसानी से लोगों को भ्रांत कर सकते हैं। विशेषकर नौकरी की तलाश में लोग ऑनलाइन ऑफर के चक्कर में ऐसे मामलों में फंस जाते हैं। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि सावधानी और जांच-पड़ताल बेहद जरूरी है, खासकर तब जब किसी अज्ञात कंपनी से संपर्क हो और बड़ी रकम की मांग की जाए। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More