नोएडा के सेक्टर-12 स्थित शिव मंदिर में हुई चोरी के मामले का खुलासा हो गया है। थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से करीब 3.5 किलो चांदी (सिल्ली के रूप में) बरामद की है। पकड़े गए आरोपियों के नाम राजू सिंह उर्फ सोनू और सदाशिव हैं। इनमें से सदाशिव मुरादाबाद का रहने वाला है और पेशे से सुनार है, जबकि राजू सिंह मंदिरों में चोरी करने वाला शातिर अपराधी बताया जा रहा है। कैसे हुआ चोरी का खुलासा 15 अक्टूबर को नोएडा सेक्टर-12 के शिव मंदिर से करीब साढ़े तीन किलो चांदी चोरी हुई थी। इस घटना से मंदिर समिति और आसपास के लोगों में काफी आक्रोश था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से जांच की, तो शक की सुई राजू सिंह पर गई। पुलिस ने वीडियो कॉन चौराहा, सेक्टर-11 से राजू सिंह और उसके साथी सदाशिव को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान दोनों के पास से चोरी की गई चांदी गलाकर बनाई गई 5 सिल्ली सफेद धातु (लगभग 3.5 किलोग्राम) बरामद हुई। मंदिरों की रेकी कर करता था चोरी एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि राजू सिंह उर्फ सोनू पेशे से लेबर है, लेकिन ज्यादा पैसा कमाने की चाह में उसने चोरी का रास्ता चुन लिया। वह मंदिरों की रेकी करता था और रात में वहां से आभूषण, मूर्तियों के गहने और धातु की वस्तुएं चुरा लेता था। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि सेक्टर-12 के शिव मंदिर से शिवलिंग पर लगे चांदी के छत्र और अन्य मूर्तियों के आभूषण उसी ने चुराए थे। इससे पहले वह चंडीगढ़ के एक मंदिर में भी चोरी कर चुका है। चोरी के पैसों से खरीदी बाइक राजू ने पुलिस को बताया कि चोरी के पैसों से उसने अपनी पत्नी के नाम पर मोटरसाइकिल खरीदी थी, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर DL10AA9570 है। वह चोरी का पैसा न सिर्फ बाइक खरीदने में बल्कि रोजमर्रा के खर्चों में भी इस्तेमाल करता था। चोरी का माल गलाता था सुनार दूसरा आरोपी सदाशिव मुरादाबाद के मोहल्ला फैजगंज का रहने वाला है और पेशे से सोना-चांदी गलाने का काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि राजू अक्सर उसके पास चोरी का माल लेकर आता था। वह चांदी और सोने को गलाकर सिल्ली बना देता था, ताकि चोरी का माल पहचान में न आए। सदाशिव ने स्वीकार किया कि करीब 10 दिन पहले भी राजू उसके पास मंदिर से चुराई हुई चांदी लेकर आया था। उसने चांदी गलाकर सिल्ली बनाने का काम शुरू किया था, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जताई सख्ती एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि क्या इस गैंग में और लोग शामिल हैं। बरामद चांदी को सील कर लिया गया है और दोनों के खिलाफ थाना सेक्टर-24 में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह मामला मंदिर सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठाता है। अब ऐसे धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा उपाय और सीसीटीवी मॉनिटरिंग को बढ़ाया जाएगा। Comments (0) Post Comment
गाजियाबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की संदिग्ध मौत, नोएडा की युवती पर पुलिस की नजर Nov 06, 2025 Read More