Narela Flat Murder: पार्टी के बाद युवती को 6वीं मंजिल से फेंका, इंजीनियर गिरफ्तार

  • Category:

    दिल्ली NCR

  • Subcategory:

    Delhi NCR News Updates

दिल्ली के नरेला से फिर एक बार एक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक B.Tech इंजीनियर ने पहले महिला मित्र के साथ रातभर फ्लैट में पार्टी की और फिर सुबह किसी बात पर विवाद के बाद उसे छठी मंजिल से नीचे फेंक दिया।


दरअसल, इस वारदात के बाद न सिर्फ महिला की मौके पर ही मौत हो गई, बल्कि आरोपी की हरकतों ने भी पुलिस को चौंका दिया।


आरोपी ने पुलिस पर फेंके पत्थर, उतारे कपड़े


गौर करने वाली बात ये है कि, जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी दीपक ने न सिर्फ टीम पर पथराव किया बल्कि खुद के कपड़े उतारकर अजीब हरकतें करने लगा। 


फिलहाल, पुलिस ने किसी तरह आरोपी को काबू किया और हिरासत में लेकर थाने भेजा।


महिला की मौके पर ही मौत, पहचान अलीगढ़ निवासी साधना के रूप में


आपको बता दें कि, मृतका की पहचान अलीगढ़, उत्तर प्रदेश निवासी 27 वर्षीय साधना के रूप में हुई है।


पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस अब साधना के जान-पहचान वालों और परिवार से पूछताछ कर रही है।


दीपक है बिहार का रहने वाला, दिल्ली में करता है नौकरी


साथ ही, पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक बिहार का रहने वाला है। उसने B.Tech किया हुआ है और दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करता है।


करीब 1.5-2 महीने पहले ही उसने नरेला के मंसा देवी अपार्टमेंट में 6वीं मंजिल पर एक फ्लैट किराए पर लिया था। उसका एक दोस्त भी उसके साथ रहता था, लेकिन फिलहाल वो अपने गांव गया हुआ है।


पार्टी के बाद हुआ विवाद, कहासुनी के बाद दी धक्का


वहीं, पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोमवार रात साधना दीपक से मिलने उसके फ्लैट पर आई थी और वहीं रुक गई थी।


माना जा रहा है कि, दोनों ने रातभर शराब पार्टी की, लेकिन सुबह किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इसी दौरान दीपक ने साधना को 6वीं मंजिल से नीचे धक्का दे दिया।


FSL टीम और क्राइम यूनिट मौके पर, मोबाइल फोन्स जब्त


बेहतर जांच के लिए, FSL टीम और क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए हैं।


दीपक और साधना के मोबाइल फोन को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इसके अलावा अपार्टमेंट के CCTV कैमरों की भी मदद ली जा रही है।


आरोपी ने कहा, 'ऐसी नंबर प्लेट बनवाने पर सिर्फ जुर्माना होता है'


वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपी कई सवालों पर जवाब देने से बचता रहा। जब पुलिस ने राजनयिक वाहनों जैसी नंबर प्लेट को लेकर सवाल किया तो आरोपी ने बेफिक्री से कहा, ‘ऐसी नंबर प्लेट बनवाने पर सिर्फ जुर्माना होता है, सजा नहीं। आप भी जुर्माना लगा दो।’


RWA महासचिव बोले- दीपक पहले ठीक लगता था, अब सब हैरान हैं


RWA महासचिव ऋषि प्रकाश भारद्वाज ने बताया, ‘दीपक ने 1.5 महीने पहले फ्लैट लिया था और सामान्य नजर आता था। उसका एक दोस्त भी साथ रहता था। किसी ने महिला को पहले यहां आते नहीं देखा। अब घटना के बाद सब लोग सदमे में हैं।’


बहरहाल, आप क्या सोचते हैं इस खबर को लेकर, अपनी राय हमें नीचे कमेंट्स में जरूर बताएँ।


Comments (0)